पहाड़ का सच/एजेंसी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से तीसरी बार नामांकन किया है. पीएम मोदी दो बार बंपर जीत हासिल करने के बाद तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है। कलेक्ट्रेट दफ्तर में पीएम मोदी के साथ चारों प्रस्तावक भी मौजूद रहे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद रहे. पीएम मोदी ने पूरी औपचारिक प्रक्रिया के साथ नामांकन किया। नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने मां गंगा की आरती की और काल भैरव मंदिर में भी पूजा की।
पीएम मोदी के नामांकन के दौरान कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे थे. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य मंत्री मौजूद थे। तो वहीं अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।
पीएम के नामांकन के दौरान वाराणसी कलेक्ट्रेट के बाहर भारी भीड़ नजर आई. पीएम हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पीएम मोदी वाराणसी दफ्तर से नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।