पहाड़ का सच, रुद्रप्रयाग।
बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली तृतीय रात्रि प्रवास गौरीकुंड में करने के बाद केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है। आज दोपहर को डोली केदारनाथ पहुंचेगी और मंदिर के भंडार गृह में विश्राम करेगी. कल सुबह (10 मई) अक्षया तृतीया के पावन पर्व पर सुबह सात बजकर पंद्रह मिनट पर बाबा केदार के कपाट इस साल की यात्रा के लिए खोल दिए जाएंगे।
गंगात्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जायेगी। भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व बाबा केदार के मंदिर को फूलों से सजाया जाने लगा है। मंदिर को लगभग 40 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है।
वहीं, तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचना शुरू हो गए हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ों और खच्चरों की आवाजाही शुरू हो गई है। गौरीकुंड और सोनप्रयाग से घोड़ों और खच्चरों पर सवार होकर तीर्थयात्री मंदिर तक यात्रा कर रहे हैं ताकि मंदिर खुलने के अवसर पर बाबा के दर्शन कर सकें।