पहाड़ का सच के लिए ए के डंडरियाल
आज सुबह देहरादून के लालपुल हर दिन की तरह भीड़ लगी हुई थी, मैंने स्कूटर रोका तो कई लोग मेरे पास आये और बोले साहब हम काम पर चलने को तैयार है बस 500 रुपये दे देना। मैंने कहा यार मैं तो वैसे ही रुका हूँ फिर उनसे बात करने लगा तो बोले साहब सुबह 7 बजे यहां आकर खड़े हो जाते है। जिसे काम मिलता है वो चले जाते है जैसे जैसे समय बढ़ता है हमारी रेट भी कम होती चली जाती है। 7 बजे 500, 8 बजे 450, 9 बजे 400, 10 बजे 350 से भी कम में चले जाते है फिर भी रोज काम नही मिलता। जब काम नही मिलता तो घर से लाये भोजन को वापस लेकर घर चले जाते है, जेब से टेम्पो का किराया लग जाता है। महीने में मुश्किल से 20 दिन काम मिलता है 10 दिन तो खाली ही निकल जाते है 20 दिन में हम मुश्किल से 8000 से 10000 रुपये कमा पाते है। उससे ना तो घर का खर्च चल पाता ना बच्चो की पढ़ाई ढंग के स्कूल में हो पाती लेकिन क्या करें मजबूरी है हमे दूसरे काम आते नही है बस मजदूरी करके गुजारा कर लेते है।
स्कूल, कॉलेज मैं पढ़ने वाले बच्चों, आज आप पढाई कर रहे है तो दिल लगाकर पढ़े और आपको किसी दिन ऐसा लगे कि हमारे पास कुछ सुविधाएं नही है या हम पढ़ नही पा रहे है, पढाई में मन नही लग रहा है। तो आप एक दिन आपके शहर के लाल पुल, रिशपना पुल पर जरूर जाना, जहां आपको मजदूर भाई खड़े मिलते हो उनसे बात करना उनके जीवन के बारे में जानना, तब आपको अहसास होगा कि आपका जीवन और आपकी सुविधाएं उनसे कई गुना बेहतर है यदि आज उन सुविधाओ का लाभ नही उठाया और पढाई नही की तो आगामी भविष्य हमारा भी ऐसा ही होगा। जो स्टूडेंट 200-300 रु चाय की थडियों पर चाय की चुस्की के साथ सिगरेट के धुएं के छल्ले बनाकर जिंदगी के इन हसीन लम्हो को उड़ा रहे है उन्हें इनसे सबक लेकर अपने अंदर सुधार की जरूरत है, अन्यथा ये जीवन समय के साथ आपको सुधार देगा और जब समय के थपेड़े पड़ेंगे तब ये दिन याद आएंगे फिर आप बहुत पछतायेंगे।
इस ताजा खबर पर गौर कीजिएः दिल्ली के चिड़ियाघर में 100 लोगों को नौकरी पर रखा गया है। उनमें लगभग सभी के पास ऊंची डिग्रियां हैं। ये अंग्रेजी, गणित, अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, मेटलर्जी आदि जैसे विषयों में ग्रैजुएट, पोस्ट-ग्रैजुएट और इंजीनियरिंग जैसी डिग्रियां हासिल कर चुके नौजवान हैं। उन्हें जू-कीपर की नौकरी मिली है। जू-कीपरों का काम चिड़ियाघर के पशुओं का हर तरह से ख्याल रखना होता है। इस नौकरी के लिए बारहवीं पास होने की योग्यता काफी है। इस नौकरी में 18,000 से 22,000 रुपये तक का मासिक वेतन मिलता है।
इसलिए इस तपती धूप में 8 घण्टे काम करने से बेहतर है, आज AC लाइब्रेरी में बैठकर 8 घण्टे पढाई कर लें, मैं आपको ज्ञान नही दे रहा हूँ जीवन की एक हकीकत बता रहा हूँ, इस बेरोजगारी से बचने के लिए आप स्किल कोर्स करें क्योंकि जीवन हार्ड वर्क से नही स्मार्ट वर्क से बदलेगा।