पहाड़ का सच/एजेंसी।
नई दिल्ली। पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह कथित तौर पर लापता हो गए हैं। 50 वर्षीय एक्टर 22 अप्रैल को मुंबई जाने के लिए घर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा, उनका फोन भी ट्रेस नहीं हो पा रहा है। एक्टर के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है और उनके करीबी भी इस बात से काफी परेशान चल रहे हैं। एक्टर के दोस्त ने इस मामले में बात की है और बताया है कि पिछले कुछ समय से गुरुचरण सिंह काफी बीमार चल रहे थे।
गुरुचरण सिंह के खास दोस्त मिस सोनी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- गुरुचरण के पेरेंट्स बहुत परेशान हैं और उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। मैंने भी मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन वे अभी तक मुंबई नहीं आए हैं ऐसे में शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकती है। पिछले काफी दिनों से उनकी सेहत भी काफी अच्छी नहीं थी। मैं भी उन्हें लेकर काफी चिंतित थी। यहां तक कि दिल्ली छोड़ने से पहले उनका ब्लड प्रेशर काफी हाई था और उनके कुछ टेस्ट भी हुए थे। दिल्ली से आने से पहले वे ज्यादा कुछ खा भी नहीं रहे थे। मैं बस यही उम्मीद लगाए हुए हूं कि वे अच्छे हों और ठीक-ठाक वापिस आएं।
मामले की बात करें तो IPC की धारा 365 के तहत पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। गुरुचरण सिंह के पिता हरगीत सिंह ने दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि एक्टर का मोबाइल नंबर भी 2 दिनों तक एक्टिव था। इस दौरान उन्होंने अपने फोन से कई सारे ट्रान्सेक्शन्स भी किए। लेकिन 24 तारीख के बाद से तो उनके फोन से कोई ट्रान्जेक्शन्स भी नहीं हुए हैं और वे मिसिंग हैं। उनके पिता का ये भी कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन अच्छे से कर रही है और सोढी को ढूंढ़ने में लगी हुई है।