– मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौपा पत्र, कहा जहां ईवीएम रखी गईं हैं उन भवनों को बाहर से सील किया जाए
पहाड़ का सच
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पौड़ी से लोकसभा के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि जिन भवनों में ईवीएम मशीन रखी गई हैं ,उनकी सुरक्षा में कुछ खामियां हैं। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी वी आर पुरुषोत्तम को ईवीएम मशीन की पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा है।
देखें पत्र सेवा में,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड, देहरादून
प्रिय महोदय,
उत्तराखण्ड राज्य में दिनांक 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए
दिनांक: 25 अप्रैल 2024
मतदान सम्पन्न हो चुका है तथा मतगणना तिथि दिनांक 4 जून 2024 तक मतदान पेटियां/ईवीए मशीनें स्ट्रांक रूम में सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रखी गई है। मैं आपका ध्यान लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं। .वर्तमान में जिन भवनों में मतदान में प्रयुक्त ईवीएम मशीने रखी गई हैं उनमें सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरक्षा कर्मी भवन के अन्दर रहकर उसकी सुरक्षा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी होने के मद्देनजर मुझे इस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में कुछ खामियां नजर आ रही हैं जिसके आधार पर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के बारे में संदेह उत्पन्न हो सकता है। जो कि निम्नानुसार हैं:一
. ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कार्मिकों का भवन के अन्दर रहकर सुरक्षा करना संदेह उत्पन्न कर सकता है कि मतगणना का दिन बहुत दूर होने के चलते कमरों के ताले व सील खोलकर ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की जा सकती है।
किसी भी प्रकार के कार्मिकों का रात दिन भवनों के अन्दर रहना संदेह को जन्म देगा। पुख्ता सुरक्षा न होने के कारण भवन के दरवाजो पर लगी पेपर सील पर फर्जी हस्ताक्षर किये जाने की संभावना हो सकती है।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सी.सी.टी वी कैमरे काम करना बंद कर देते हैं ऐसी स्थिति में रात्रि के समय सोये हुए व्यक्ति को जनरेटर शुरू करने तथा दुबारा विद्युत आपूर्ति होने तक काफी विलम्ब हो सकता है, जिससे ईवीएम मशीनों में हेर-फेर होने की प्रबल संभावना है।
अतः महोदय से निवेदन है कि ईवीएम मशीनों की पुख्ता सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे सभी भवनों जिनमें ईवीएम वोटिंग मशीने रखी गई हैं, में तैनात सुरक्षा कर्मियों को उन भवनों को चारों ओर से सील करके बाहर से सुरक्षा के आदेश तत्काल निर्गत किये जांय।
भवदीय (गणेश प्रसाद गोदियाल)
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 2-गढवाल संसदीय क्षेत्र