पहाड़ का सच देहरादून। लोकसभा चुनाव में मतदान स्थलों पर 24×7 विद्युत आपूर्ति के सुचारू संचालन हेतु प्रबन्ध निदेश, पिटकुल पीसी ध्यानी द्वारा समस्त अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी तथा उन्हें अपने नियत्रंणाधीन विद्युत उपकेन्द्रों में 24×7 विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त समस्त अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ताओं को अपने नियत्रंणाधीन विद्युत उपकेन्द्रों में ही तैनात रहने की भी निर्देश दिये गये तथा साथ ही स्वंय मतदान करने तथा अन्य बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान स्थल पर लेजाकर मतदान करने में सहायता करने की भी अपील की गई।
इस अवसर पर पिटकुल मुख्यालय में तैनात अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें तथा क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात अधिकारियों द्वारा बैठक में वीडियों क्राॅनफ्रेसिंग मे बैठक में निदेशक, (परिचालन) जीएस बुदियाल, अरूण सबरवाल, कम्पनी सचिव, कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता, ईला चन्द्र, मुख्य अभियन्ता जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता तथा क्षेत्रीय से वीडियों क्राॅनफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य अभियन्ता एचएस ह्यकी, अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, डीपी सिंह, पीके भाष्कर, ललित मोहन बिष्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।