– कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ चुकी अनुकृति ने कहा, भाजपा को जिताओ,मोदी को पीएम बनाओ
– कांग्रेस ने कहा, हार के डर से भाजपा बना रही दबाव
– बड़ा सवाल, क्या समर्थन देने से जांच की आंच धीमी हो जाएगी, 2 अप्रैल को ईडी ने तारीख मुल्तवी कर दी थी
– कुनवे को बचाने के लिए डिफेंसिव हुई बहु, आम चर्चा
पहाड़ का सच देहरादून।
उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे डा. हरक सिंह रावत की बहु व लैंसडौन विधानसभा से 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं ने लोकसभा चुनाव में मतदान से दो दिन पहले आज भाजपा को अपना समर्थन दिया है। फेस बुक पोस्ट में अनुकृति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है।
उन्होंने कहा कि अनिल बलूनी के पास पहाड़ के विकास के लिए उत्कृष्ट सोच है। गढ़वाल लोकसभा सीट से उन्हें जिताकर संसद भेजने से उत्तराखंड के विकास में तेजी आएगी। पूर्व मंत्री की बहु ने सीएम धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की कार्य शैली की भी तारीफ की है। .उन्होंने पौड़ी की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को वोट देकर प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। आज रामनवमी का शुभ अवसर है। 500 साल बाद पहली बार यह मौका आया है, जब भगवान राम अपना जन्मदिन टेंट में नहीं, बल्कि मंदिर में मनाएंगे। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहतर कार्य कर रहे हैं। धामी ने समान नागरिक संहिता लाकर देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाये ताकि उत्तराखण्ड के विकास को गति उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि हार के डर से भाजपा जांच एजेंसियों को मोहरा बना डरा धमका रही है।
विदित हो कि ईडी जांच का सामना कर रही अनुकृति गुसाईं ने कुछ दिन पहले कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था। कांग्रेस से इस्तीफे के बाद ये चर्चा थी कि अनुकृति भाजपा में शामिल हो सकती है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा भी कांग्रेस छोड़ चुकी हैं। राणा भी ईडी के जांच के घेरे में है। पाखरो टाइगर सफारी व अन्य मामलों को लेकर ईडी पूर्व मंत्री हरक सिंह समेत करीबियों से पूछताछ कर चुकी है।
पीएम मोदी के दिन 2 अप्रैल को पीएम मोदी की चुनावी रैली के दिन ईडी ने हरक व अनुकृति से पूछताछ की तारीख टाल दी थी। 2 अप्रैल को पूछताछ नहीं की थी। इसी के बाद से भाजपा में जाने या समर्थन देने की चर्चाएं तेज हो गयी थी। अब हरक सिंह रावत कब कांग्रेस छोड़ते हैं यह देखना बाकी है।