– पीएम की रैली ऐतिहासिक, जनता को मोदी के वायदे पर भरोसा: भट्ट
– आम जनता तक मोदी के संदेश को घर घर पहुंचाए कार्यकर्ता
पहाड़ का सच देहरादून।
भाजपा ने पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जनता को मोदी के वायदे पर पूरा भरोसा है और पार्टी पांचों सीटों पर 5 लाख के अंतर से जीत रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मोदी का मार्गदर्शन लेने पहुंचे लाखों युवाओं, मातृशक्ति, पूर्व सैनिक, सर्व समाज समेत देवभूमि के सभी वर्गों का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी में उमड़ा सैलाब दर्शाता है कि लोकतंत्र के महापर्व में देवभूमि भाजपामय हो गई है।इससे पहले रुद्रपुर की रैली के बाद से समूचे मानसखंड और तराई के मैदानों में विकसित भारत निर्माण के पक्ष में लहर बह रही है । वहीं आज केदारखंड समेत समूची धर्मनगरी का ये रैला मोदी जी के सैनिकों की चुनाव में जीत की गारंटी दे गया है ।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने ऐतिहासिक एवं युग परिवर्तनकारी कार्य किए हैं जिसके कारण देवभूमि की जनता ने मोदी को आशीर्वाद देने का मन पहले से ही बनाया हुआ था। मोदी के प्रेरणाप्रद एवं ओजस्वी भाषण के बाद सभी सीटें 75 फीसदी से अधिक मतों से जीतना भी निश्चित हो गया है ।
उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अब समय है कि मोदी के विचारों और मार्गदर्शन को जन-जन तक पहुंचाया जाए । हम सबको मिलकर मोदी के विजन और कार्यों के आधार पर प्रदेश के सवा करोड़ से अधिक देवतुल्य जनता का आशीर्वाद प्राप्त करना है। जिसके तहत मोदी द्वारा बताए दो कामों को अवश्य करना है, पहला अपनी देवी देवताओं एवं पवित्र धाम में शीश नवाना है और दूसरा प्रत्येक मतदाता तक मोदी की राम राम कहकर आशीर्वाद लेना है । हमें जी तोड़ मेहनत से प्रदेश के सभी पोलिंग स्टेशनों पर कमल खिलाकर मोदी को प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
*अपनी हार से परेशान है कांग्रेस : सुरेश जोशी*
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने नेताओं के दौरे को बाधित करने के कांग्रेसी आरोपों को सिरे खारिज करते हुए , हार की बहानेबाजी करार दिया है । स्वतंत्र चुनाव आयोग है, लेकिन हार नजर देखकर प्रशासन, आयोग, ईवीएम पर आरोप लगाना उनकी आदत में शुमार है । राहुल एवं अन्य उनके बड़े नेता बखूबी जानते हैं कि सभा में जनता आएगी नहीं और कुछ आएंगे भी तो उनके पास कहने के लिए मुद्दे ही नहीं हैं।
प्रदेश प्रवक्ता जोशी ने पार्टी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा, कांग्रेस एवं विपक्ष की आदत हो गई है कि वह जहां जीत जाते हैं वहां लोकतंत्र स्वतंत्र होता है और जहां वे हार जाते हैं वहां पर उनकी नजर में ईवीएम, चुनाव आयोग, पुलिस प्रशासन सभी गड़बड़ी करते हैं। ठीक ऐसा ही कुछ यहां नजर आ रहा है जब वे कहते हैं, उनके नेताओं के दौरों को प्रभावित किया जा रहा है । और झूठे से यदि उन्हें ऐसी कुछ भी संभावनाएं दिखाई देती हैं तो वह चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
हाल फिलहाल में तो उनकी पार्टी का कोई बड़ा नेता उत्तराखंड नहीं आया है और स्थानीय नेता भी सक्रिय नहीं है फिर ऐसे झूठे आरोप कांग्रेस क्यों लगा रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता लगातार जनता से दूरी बनाए हुए हैं। उनके बड़े नेता राहुल गांधी बार-बार वादा करने के बाद भी उत्तराखंड आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। क्योंकि वे भी जानते हैं कि उनकी सभा में जनता आने वाली नहीं है और कुछ लोग आ भी गए तो उनके पास कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। जनता और स्वयं अब उनके कार्यकर्ता भी बखूबी जान चुके हैं कि वे आदतन आरोप लगाकर भागने की रणनीति का शिकार हैं । लिहाजा कांग्रेस को ऐसे रटे रटाए झूठे एवं बेबुनियाद आरोप लगाने वाली राजनीति से बचना चाहिए और सकारात्मक मुद्दों के साथ जनता के बीच चुनाव में जाना चाहिए।
उत्तराखंड का होगा वर्तमान दशक, कांग्रेस के आरोप हार का डर: चौहान*
– गंगा की शुद्धता का सवाल उठाने वाली कांग्रेस उसे नहर घोषित करने का दे जवाब
भाजपा ने कहा कि राज्य मे हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों से जनता मे उत्साह है और पीएम रैली को लेकर विपक्ष के आरोपों को संभावित चुनावी हार की हताशा और खीज बताया है ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार के काम और कार्यकर्ताओं के सामर्थ्य के दम पर जनता के बीच हैं वहीं विपक्ष नकारात्मक मुद्दों के साथ जनता से कोसो दूर है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन मुद्दों के जरिये दुष्प्रचार करने मे लगी है जिन पर जनता ने उन्हे नकार दिया है।
कांग्रेस के आरोपों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि विगत एक दशक में मोदी सरकार के ऐतिहासिक विकास एवं जन कल्याणकारी कार्यों को जनता ने प्रत्यक्ष अनुभव किया है । लेकिन मोदी विरोध की पट्टी आंख पर बांधने वाली कांग्रेस को यह सब नजर नहीं आ रहा है । इतना ही नहीं वह विपक्ष की भूमिका का निर्वहन भी इस दौरान कभी नहीं कर पाए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके बड़े नेता हार के डर से उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं और कांग्रेस भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।
चौहान ने कहा कि गंगा की शुद्धता को लेकर सवाल करने वाली कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए कि उसने गंगा को नहर क्यों घोषित किया ।कांग्रेस ने तो राज्य की अध्यात्मिक भावना को भी आहत किया है। राज्य मे कानून का राज है और माफिया परेशान हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस से भी कांग्रेस को शिकायत है और इसी के चलते वह सरकार को निशाने पर लेती रही है, लेकिन जनता सब जानती है।
*भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने प्रियंका वाड्रा को दी खुली चुनौती*
भाजपा ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा को देवभूमि आगमन से पूर्व उनकी पार्टी द्वारा महिलाओं के साथ किए अन्याय पर जवाब लेकर आने की चुनौती दी है । क्योंकि राज्य की मातृ शक्ति जानना चाहती है कि क्यों लगातार उनके नेताओं द्वारा महिलाओं के अपमान पर, एक लड़की होकर भी वे लड़ नहीं सकती है? क्यों उनकी जुबान इस अन्याय पर नही खुलती है और क्यों कभी पीएम से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक महिला होने के बावजूद आरक्षण का अधिकार नही दिया गया। सही मायानो मे देखा जाए तो श्रीमती वाड्रा सिर्फ एक योगदान ही गिनवा दे जो ने उत्तराखंड के लिए करा हो, उनका आगमन सिर्फ चुनाव के समय ही हो पाता है, उत्तराखंड के कांग्रेसियों को उनके दर्शन मात्र ही हो जाए तो बड़ी वात होंगी
प्रियंका वाड्रा के दौरे को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हनी पाठक ने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी का नेता होने के नाते वह यहां आए इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती है। लेकिन मातृशक्ति की सामर्थ्य का प्रतीक देवभूमि उनसे कुछ जरूरी सवालों का जवाब अवश्य जानना चाहेगी । कल तक लड़की हूं लड़ सकती हूं, का नारा देने वाली प्रियंका वाड्रा की जुबान अपने नेत्रियों एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा महिला अपमान पर क्यों नहीं खुलती है । हमारी माताएं बहिनें भी जानना चाहती है कि वह अपनी पार्टी में जारी अन्याय के खिलाफ वे एक लड़की होने के नाते क्यों नहीं लड़ सकती हैं। ताजा प्रकरणों की ही बात करें तो उनके वरिष्ठ नेता सुरजेवाला ने मथुरा से हमारी महिला प्रत्याशी पर अश्लील टिप्पणी की, लेकिन कोई कार्यवाही उन पर नहीं की जाती है।
कुछ दिन पहले हिमाचल की मंडी से लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने वाली वरिष्ठ प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पर वे एक शब्द नही बोलती हैं । इतना ही नहीं अपनी इस नेत्री पर कार्यवाही करने के बजाय, देवभूमि में न्यायपत्र के साथ भेजकर उसे सम्मानित करने का काम किया ।
उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, कांग्रेस और उनकी शीर्ष नेता, महिला होकर भी महिला का अपमान भूल सकती है लेकिन मातृ शक्ति बहुल देवभूमि के लोग इस अपमान को कभी नही भूल सकते हैं ।
साथ ही संसद और विधानसभा में महिला आरक्षण को लेकर भी प्रियंका को जवाब देना चाहिए, कि तीन-तीन बार महिला प्रधानमंत्री एवं 23 वर्ष तक महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद कांग्रेस ने कभी मातृशक्ति को जनप्रतिनिधित्व में अपना अधिकार नहीं दिया। क्यों तीन तलाक का विरोध कर एक बड़े समुदाय में महिलाओं के साथ अपराध को होने दिया, क्यों एक यतीम मजलूम अल्पसंख्यक बहिन शाहबानो को चंद रुपए मुआवजा न देना पड़े, संसद से उसके खिलाफ कानून लेकर आए। कभी भी अपनी राजस्थान, बंगाल, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ एवं अन्य अपनी या अपनी सहयोगियों की सरकारों में हुए महिला अत्याचार उन्हे नजर नहीं आए ।
श्रीमती हनी पाठक ने कटाक्ष किया, जब तक आप इन सवालों का जवाब नही देते तब तक देवभूमि की देवतुल्य आपकी खोखली बातों पर विश्वास नहीं करने वाली है। उन्हे अपनी पार्टी के न्याय पत्र से पहले उनके नेताओं द्वारा महिलाओं से किए अन्याय पर माफी पत्र जारी करना चाहिए ।
रिकार्ड मतों से जीतेंगे अजय भट्ट
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट आजादी के बाद से हुए आम चुनावों की तुलना में सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी होंगे। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा की 14 विधानसभाओं में से कई विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी को एक प्रतिशत मत प्राप्त करने के लिए भी तरसना पड़ सकता है ।
प्रकाश रावत ने कहा आजादी के बाद वर्ष 2024 का आम चुनाव ऐसा पहला चुनाव है जिसमें राजनीतिक दलों की तुलना में आम जनता स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार नेतृत्व सौंपने को आतुर दिखाई दे रही है । नैनीताल लोकसभा की जनता ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की तुलना में कांग्रेस प्रत्याशी को जमीनी नेता नही मानते हुए पूरी तरह नकारने का मन बनाया हुआ है , कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की उदासीनता से भी अंदाज लगाया जा सकता है उन्होंने नैनीताल लोकसभा में अपनी करारी हार स्वीकार कर ली है ।
आम जनता मैं यह धारणा घर कर गई है कि कांग्रेस प्रत्याशी गांधी परिवार की गणेश परिक्रमा की बदौलत हर बार पराजित होने के लिए कांग्रेस का टिकट प्राप्त कर सिर्फ चुनावों में दिखाई देते हैं ,इस बार भी 19 अप्रैल के बाद फिर क्षेत्र से पलायन कर जायेंगे । प्रकाश रावत ने कहा लगातार तीसरा चुनाव हारने की तैयारी करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का यह राजनीतिक क्षेत्र नहीं रहा है। वह कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैसाखी पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस के टिकट पर अजय भट्ट के सामने चुनाव लड़ रहे थे। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने उन्हें साढे तीन लाख से अधिक वोट से मात दी थी, ऐसे में हरीश रावत के बड़े राजनीतिक चेहरा होने के बावजूद इतनी बड़ी हार का सामना करने पर वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी का क्या हश्र होगा अंदाजा लगाया जा सकता है ।
प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को चर्चाओं में लाने के लिए भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पर आरोप लगाते हुए मात्र 40 प्रतिशत सांसद निधि खर्च कर पाने की अनर्गल बयानबाजी कर रहे है जबकि 17वीं लोकसभा में शुरुआती दो वर्षों की सांसद निधि कोविड -19 के राहत बचाव में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के प्रस्तावित कार्यों में अवमुक्त करने के उपरांत वर्ष 2019-20 से 2022-23 में 167 प्रस्तावित कार्यों के लिए 7 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई , वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित 216 कार्यों के लिए 560.14 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई , लोकसभा क्षेत्र के कुल 383 प्रस्तावित कार्यों के सापेक्ष 1260.14 लाख रुपए की धनराशि सांसद निधि से आवंटित की गई , वर्तमान में भी कई विकास कार्यों के प्रस्ताव सांसद निधि पूर्ण रूप से खर्च होने के बावजूद लंबित हैं । सांसद अजय भट्ट की सांसद निधि की धनराशि का कोई भी अंश व्यतीत (लैप्स) नही हुआ है और न ही वापस गया है ।
ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से भ्रामक प्रचार कर असत्य तथ्य प्रकाशित कर आम जनता को भ्रमित करने को लेकर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन प्रकाशित कराए गए असत्य विज्ञापन की शिकायत भी नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से की है ।
प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा आम जनता के सामने असत्य आधारहीन तथ्य रखने को उनकी जबरदस्त हार की हताशा करार दिया । उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा जिस कांग्रेस के शासन काल में काले कम्बल एवं एक पोस्ट कार्ड के साथ देश के वीर शहीदों का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचता था आज वही कांग्रेस के प्रत्याशी देश के सैनिकों को मान सम्मान देने वाली भाजपा सरकार की अग्निवीर योजना पर सवाल खड़ा कर रही है , जबकि सेना में सैनिकों की भर्ती में कहीं कोई कमी नही की गई है, देश के सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त अग्निवीरों के लिए सिविल सर्विसेज में वरीयता का प्रावधान रखा गया है । प्रत्येक वर्ष 45 हजार युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिलेगा । अग्निवीर को रिटायरमेंट के बाद राज्यों की पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों में प्राथमिक मिलेगी , अग्निवीर योजना से भारतीय सेना मजबूत हो रही है ।
*विपक्ष के मुद्दे*
भाजपा की बुलेट प्रूफ चुनावी रणनीति के बाद भी विपक्ष के मुद्दों का भाजपा की चुनावी सभाओं में न तो खंडन हो रहा है और न जिक्र।सड़क,स्वास्थ्य,बिजली, पानी के अलावा रोजगार, बेरोजगारी, अंकिता हत्याकांड, अग्निवीर, जोशीमठ आपदा, पैराशूट, ओल्ड पेंशन बहाली, भू कानून,मूलनिवास,स्थायी निवास, लोकायुक्त, सत्ता विरोधी रुझान, इलेक्ट्रोल बांड, जनप्रतिनिधियों से नाराजगी व भृष्टाचार आदि मुद्दों पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रखी है।