पहाड़ का सच देहरादून
उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ओर से पाँचों सीट पर जीत के दावे किए जा रहे हैं.
बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम प्रत्याशी दिन रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. एक तरफ बीजेपी जहां सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस भी इस बार पाँचों सीटों पर जीत का दावा कर रही है
पर आम मतदाता अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं.
सर्वे के मुताबिक भाजपा को सभी पांच सीटों पर जीत मिलने का अनुमान हैं. बीजेपी ने सिर्फ पांचों सीटें जीत रही है बल्कि उसाक वोट शेयर भी 60 फीसदी से ऊपर रह सकता है.
इस सीट से बीजेपी ने अनिल बलूनी का मुकाबला कांग्रेस के गणेश गोदियाल से हैं.
नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस से प्रकाश जोशी मैदान में हैं. य
टिहरी सीट पर बीजेपी की माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला में मुक़ाबला है.
अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी के अजय टम्टा मैदान में हैं.
सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है.