पहाड़ का सच,देहरादून
आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में पेजल निगम की तरफ से अवर अभियंता अनंत ने बताया कि क्षेत्र के उपभोग्ताओं को वर्तमान मैं जो भी बिल भेजे हैं वो न्यूनतम दर पर भेजे गए हैं। उनका वर्तमान मीटर रीडिंग से कोई भी लेना देना नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि बिल देने और रीडिंग लेने आये सविंदा कर्मी को भी वास्तिकता का ज्ञान नहीं था। इसलिए क्षेत्र के उपभोग्ताओं के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी, जो कि उपरोक्त खंडन से दूर हो गई है।
अनंत ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता की समस्यायों का उचित समाधान करने का प्रयास करते रहते हैं और उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि आगामी गर्मियों मैं क्षेत्र की जनता को पानी की कोई समस्या नहीं होने देंगे। क्षेत्र मैं अवैध पानी के कनेक्शन पर उन्होंने कहा कि अगर किसी ने अवैध तरीके से कनेक्शन लिया है तो उसकी जांच की जाएगी, और जहाँ – जहाँ पानी की लीकेज है उसको तत्काल दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अभी अभी नई पाइप लाइन शुरू हुई हैं, कुछ समय तक थोड़ी बहुत समस्याए आएंगी, उसके लिए क्षेत्र की जनता का सहयोग लिया जायेगा, और अभी कुछ समय तक ऐसे ही न्यूनतम दर के बिल आते रहेंगे, और फिर कुछ समय बाद वास्तविक रीडिंग के बिल आने शुरू हो जायेंगे।