पहाड़ का सच देहरादून
आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में जल निगम ने इस बार जो बिल भेजे हैं वो नए मीटर की रीडिंग के हिसाब से भेजें हैं, जबकि मीटर से आगे पानी की सप्लाई जोड़ी ही नहीं गई है।
बताते चलें कि पिछले साल जल निगम द्वारा बनियावाला में अमृत जल योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाई थी, और सितंबर माह 2023 में घरों में पानी के मीटर भी लगवा दिए थे, पर तब से नई लाइन में पानी नहीं आ रहा था, पुरानी लाइन के माध्यम से ही लोगों के घरों पानी की आपूर्ति हो रही है और पानी के बिल भी 300 रुपए पर माह के हिसाब से आ रहे थे।
पेजल निगम की लापरवाही से लाखों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
पिछले माह 5 मार्च 2024 को निगम द्वारा अचानक से नई पाइप लाइन में पानी की सप्लाई शुरू कर दी, जिससे पूरी रात लाखों लीटर पानी की बरबादी होती रही, जो कि अगली सुबह जा कर बंद हुई। पहाड़ का सच न्यूज पोर्टल द्वारा इस तरह पानी की बरबादी पर सवाल भी उठाए थे।
इस बिल
6 अप्रैल 2024 को निगम का कर्मचारी पानी का बिल लेकर आया और मीटर रीडिंग नोट करने लगा तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया कि मीटर लगे नए पाइप लाइन से जब पानी की सप्लाई नहीं हो रही है तो फिर रीडिंग कैसे ले रहे हो तो निगम कर्मचारी महिलाओं से बततमीजी से बात करने लगा कि निगम ने पानी के कनेक्शन दे दिए हैं और मीटर लगा दिए हैं, सप्लाई खुद जोड़ लो।
निगम कर्मचारी ने बताया कि ये पांच माह का बिल है पर ये नहीं बताया कि रीडिंग कहां से ली है। जबकि बिल में साफ लिखा है वर्तमान मांग रू 931, मीटर किराया 94 रू, वर्तमान रीडिंग 235080, पिछली रीडिंग 142.060, उपयुक्त जल (कुल रीडिंग) 93020, जबकि आज मीटर में रीडिंग मात्र 73 दिखा रहा है। तो सवाल ये उठता है कि आगे आने वाले बिल किस हिसाब से आयेंगे, और ये मीटर रीडिंग कहां से नोट की है।
उपरोक्त बिल में भी वर्तमान रीडिंग 241560 और पिछली रीडिंग 145.480 दर्शाई गई है, जबकि उनके मीटर मैं रीडिंग जीरो है।
वहीं वर्तमान में पानी के मीटर बहुत कम मात्रा में लगे हैं, और बहुत से लोगों ने खुद ही जगह जगह पर पाइप लाइन में कनेक्शन जोड़ दिए हैं, और दिनभर फ्री का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं, एक ओर जहां निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं ईमानदार उपभोक्ताओं को मानसिक तनाव हो रहा है।