– अग्रवाल के कांग्रेस छोड़ने से हरीश रावत को लगा झटका, दिनेश को मनाने उनके घर गए हरीश रावत व प्रीतम सिंह
– कांग्रेस ने सात बार विधानसभा और एक बार मेयर का टिकट दिया
पहाड़ का सच देहरादून।
उत्तराखंड में कांग्रेस के युवा,बुजुर्ग नेताओ का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। आज पूर्व मंत्री बुजुर्ग नेता दिनेश अग्रवाल ने भी कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया। रविवार को अग्रवाल भाजपा में शामिल होंगे।
दून की धर्मपुर सीट से विधायक रहे दिनेश अग्रवाल को हरीश रावत का करीबी माना जाता रहा है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड विधानसभा में पार्टी ने उन्हें सात बार चुनाव लड़ाया। एक बार उन्हें देहरादून के मेयर का टिकट भी दिया गया लेकिन वे चुनाव हार गए। कांग्रेस रावत सरकार में वे 2017 तक वन मंत्री भी रहे।
अग्रवाल ने ऐसे कठिन समय में कांग्रेस छोड़ी जब हरीश रावत के पुत्र हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। सूत्रों की जानकारी है कि अग्रवाल को मनाने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत व पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह उनके घर भी गए,पर दिनेश नहीं माने।
गौरतलब है कि 2016 में कांग्रेस की बड़ी टूट के बाद अब 2024 में कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं।
इधर, पूर्व मंत्री हरक सिंह के भी भाजपा में जाने की कई दिन से चर्चाएं चल रही है। हरक सिंह रावत हरिद्वार सीट से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे। सीबीआई/ईडी की जांच में घिरे हरक सिंह रावत, उनकी पुत्र बधु अनुकृति गुसाई, करीबी लक्ष्मी राणा को कांग्रेस की ओर से सपोर्ट न मिलने से खफा लक्ष्मी व अनुकृति कांग्रेस छोड़ चुकी हैं जबकि हरक सिंह रावत की भी हर रोज भाजपा में शामिल होने की चर्चा रहती है।