पहाड़ का सच उधमसिंह नगर।
नानकमत्ता गुरुद्धारे के डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह ही हत्या का षड़यंत्र रचने वाले चार लोगों को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने शूटरों को सुपारी, हथियार और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थी।
इन लोगों ने डेरे पर वर्चस्व के लिए तरसेम सिंह की हत्या कराई थी। पुलिस ने शूटरों को भगाने में सहायता करने वाले षड्यंत्रकारियों की कार भी बरामद की।षड्यंत्रकारियों ने दोनों शूटरों को हत्याकांड को अंजाम देने से एक हफ्ते पहले से नानकमत्ता गुरुद्वारे के सराय में ही रुकवाया था। घटना का अंजाम देने वाले बदमाश अभी भी फरार हैं। पुलिस ने इन पर ईनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य षड्यंत्रकारियो के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही उनके नाम उजागर कर की सख्त कार्रवाई ही जाएगी। शूटरों द्वारा 10 लाख रुपए में हत्या की सुपारी ली गई थी। शातिर आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 मार्च को मोटरसाइकिल सवार दो हमलावर नानकमत्ता साहिब गुरुद्धारे के कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर फरार हो गए। डेरे में मौजूद कार सेवक उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। एसटीएफ के साथ कई पुलिस टीमें भी हमलावरों की तलाश में लगी हैं।