पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल को इसके बाद कोर्ट से सीधा तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में बैरक नंबर 5 या 2 में रखा जा सकता है। अभी कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को 2 नंबर जेल से 5 नंबर जेल में शिफ्ट किया गया है। मनीष सिसोदिया को जेल नंबर 1 में रखा गया है। जेल नंबर 2 ज्यादातर कन्विक्टिड कैदियों को रखा जाता है। जेल नंबर 5 में 18 से 20 साल वाले विचाराधीन कैदियों को रखा जाता है।
अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने केजरीवाल को तीन किताबें पढ़ने की अनुमति देने के लिए आवेदन किया है। ये किताबें हैं भगवद गीता, रामायण और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ शामिल है।
सीएम तिहाड़ के जेल संख्या-2 में रहेंगे. यहीं से वो दिल्ली सरकार भी चलाएंगे. सीएम से पहले जेल सख्या- 2 में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह को रखा गया था. अरविंद केजरीवाल के लिए यहां जगह बनाने के लिए जेल प्रशासन ने संजय सिंह को अब जेल संख्या-5 में शिफ्ट कर दिया है. सीएम इस सेल में अकेले रहेंगे.