पहाड़ का सच/एजेंसी
बांदा । जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। हार्ट अटैक पड़ने पर उसे बांदा मेडिकल कॉलेड के ICU में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
मुख्तार को मेडिकल कॉलेज लाए जाने के साथ ही वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी हुआ, लेकिन हालत बिगड़ती ही गई। इलाज के दौरान ही मुख्तार की मौत हो गई। आज सुबह करीब नौ बजे से शव का पोस्टमार्टम शुरू हो गया। बेटा उमर भी पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद है। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद मुख्तार के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। परिजनों के मुताबिक शव को गाजीपुर के पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी को उल्टी की शिकायत पर बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का इलाज शुरू किया। मुख्तार के भर्ती होने पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए। इलाज के दौरान ही मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इसके साथ ही डीजीपी ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया। धारा 144 लागू कर दी गई है। जिलों के एसएसपी को सतर्कता के निर्देश देने के साथ लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह से दूर रहने की अपील की है।