– पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा को भेजा इस्तीफा, व्यक्तिगत कारण बताया
-टिहरी से लोकसभा का टिकट न मिलने से बताए जा रहे हैं नाराज
-पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह के करीबियों में गिने जाते हैं विजयपाल, पार्टी छोड़ चुके महेंद्र राणा व अतोल रावत की गिनती भी प्रीतम खेमे में
– उत्तरकाशी से कांग्रेस के दूसरे नेता व पूर्व विधायक मालचंद ने भी कांग्रेस से दिया इस्तीफा
पहाड़ का सच देहरादून।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बाय बाय करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। आज उत्तरकाशी के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं उत्तरकाशी से कांग्रेस के दूसरे नेता व पूर्व विधायक मालचंद ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
बताया जा रहा है कि सजवाण टिहरी लोकसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे। पीसीसी अध्यक्ष को लिखे इस्तीफे के पीछे पूर्व विधायक ने व्यक्तिगत कारण बताए, लेकिन चर्चा कुछ और ही है। सूत्रों का कहना है कि पूर्व एमएलए सजवाण टिहरी लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे थे और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह उनकी पैरवी कर रहे थे,किंतु विजयपाल का टिकट नहीं हो पाया। यही कारण है कि पार्टी सूत्र सजवाण के इस्तीफे को अप्रत्याशित नहीं मान रहे हैं।
इससे पहले बड़कोट, उत्तरकाशी से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत व पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने भी कांग्रेस का बाय बाय कर भाजपा का दामन थाम लिया था। ये दोनों नेता भी प्रीतम सिंह के करीबी लोगों में गिने जाते हैं। पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के करीबी लोगों द्वारा लगातार पार्टी छोड़ने का संज्ञान तो लिया ही जाना चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं के मनोबल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।