पहाड़ का सच देहरादून
दिनाँक 24 फ़रवरी 2024 को गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के सम्मानित पदाधिकारीगणों एवं समस्त कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक गोरखाली सुधार सभा के मानेकशॉ हॉल गढ़ी मे आयोजित की गई। जिसमें निम्न बिन्दुओ पर अहम चर्चा की गई ।
1. GDF पार्टी के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले अपनी सहमति जताते हुवे पुरजोर दिया कि 2024 मे होने वाले आगामी लोक सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुवे यह फैसला लिया कि GDF आगामी चुनाव मे होने वाले लोक सभा की पांचो सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारने के लिए तत्पर रहेगी, अगर कोई भी राष्ट्रीय पार्टी GDF से अपने साथ समन्वयन के लिए तैयार है तो GDF अपनी शर्तों पर ही समन्वय के लिए तैयार रहेगी ।
2. कर्नल एस.एस कुँवर(सेवानिवृत्त) ने अपने सुझाव से सभी को अवगत कराया कि उत्तराखंड राज्य मे बाहुल्य गोरखा समुदाय की जनसंख्या को मध्यनजर रखते हुए हम सब जागरूक होना बहुत जरूरी है और अपना शक्ति प्रदर्शन कर राज्य सरकार से GDF पार्टी की तरह से मनोनीत विधायक की नियुक्ति की जाय ताकि गोरखा समुदाय की समस्या समय-समय से राज्य सरकार पर पहुच सके एवं समस्या का समाधान सुचारू रूप से हो सके ।
3. GDF के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही ने अपना सुझाव दिया कि पार्टी की छवि एवं पारदर्शिता को मध्य नजर रखते हुवे पार्टी के अंदर पांच महत्वपूर्ण व्यक्तियों की कोर् कमेटी का गठन किया जाए ताकि पार्टी का प्रारूप शिखर पर स्थिर रहे ।
4. पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय मल्ल ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र मे GDF की शाखा अध्यक्ष की नियुक्ति कर उनके नेतृत्व में डोर टू डोर सदस्यता अभियान चला कर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जोर दिया ।
5. पार्टी की मुख्य उदेश्य को अनावृत करने के लिए समय-समय पर जगह-जगह पर बैठक करने का आह्वान किया गया ताकि पार्टी एक मजबूत होकर देश के सामने उभर आये और पार्टी हित मे सभी करना जागरूक बहुत निहायत जरूरी है।
बैठक मे निम्नलिखित महानुभावो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा अपने विचार व्यक्त किए । GDF अध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, गोरखाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम थापा, कर्नल एस.एस कुँवर (रिo), संजय मल्ल , गोविंद थापा , देविन शाही, शारदा चंद, प्रमिला खत्री,सोना के सी, मधु सूदन, राजन क्षेत्री, रमेश थापा, सोनू गुरुंग, गोपाल क्षेत्री, बी.पी शर्मा, दीपक राई, मंजू शर्मा ,कर्नल ओ पी गुरुंग (रि), के बी कार्की आदि ।