पहाड़ का सच,बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को काफलीगैर तहसील का निरीक्षण किया। विभिन्न पंजिकाओं व संदर्भों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर से निर्गत होने विभिन्न प्रमाण पत्रों को समयान्तर्गत निस्तारण किया जाय। सभी पंजीकाएं दुरुस्त व रिकार्ड अपडेट रखे जाय। पंजिकाओं में अंकन साफ व स्पष्ट हो। उन्होंने विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक कार्य के प्रति संवेदनशील रहने के निर्देश दिए। कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने व रिकॉर्डों का रखरखाव भलीभांति करने को कहा। आपदा प्रबंधन के उपकरणों का परीक्षण करते हुए कहा कि इनका नियमित परीक्षण कराया जाता रहना चाहिए तथा जिन उपकरणों की आवश्यकता उनकी डिमांड भेजी जाय। जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को भी सुना व आवश्यक कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत विभिन्न बूथों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ व सुपरवाइजर से शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता को शपथ दिलाते हुए जागरूक करने व निर्वाचक नामावली एवं प्रपत्र अपने पास रखने के निर्देश दिए। उन्होंने राप्रावि काफलीगैर, राप्रावि बिलौरी व राइका काफलीगैर बूथों का निरीक्षण कर शौचालय, पानी, रैंप, विद्युत आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार दलीप सिंह, आरके नंदन सिंह मटियानी, नाजर गीता टगड़िया आदि मौजूद थे।