– ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किया गया जिला कार्यालय सभागार का जीर्णोद्धार कार्य।
पहाड़ का सच,रुद्रप्रयाग
आधुनिक तकनीक से लैस जिला कार्यालय सभागार का जीर्णोद्धार कार्यों का जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज पूजा-अर्चना कर विधिवत लोकार्पण किया। आधुनिक तकनीक से तैयार सभागार में विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद की कमान संभालने के बाद से ही जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। जिसमें जिला कार्यालय के प्रशासनिक भवन एवं जिला कार्यालय सभागार को आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। इसके साथ ही जनपद को नए कलेवर देने के लिए वाल पेंटिंग से लेकर लाईटिंग, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्य जनपद में गतिमान हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट, वैयक्तिक अधिकारी ओम प्रकाश बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।