पहाड़ का सच, देहरादून।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय कार्मिकों के लिए सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सचिवालय तक इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन किया। यह बस सेवा शुरू होने के बाद अब सचिवालय कर्मी आसानी से आ जा सकेंगे उन्हें आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होगी।
दरअसल, उत्तराखंड सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी गई है जिसका शुभारंभ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह बस सेवा सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सचिवालय तक चलेगी. जिसके जरिए सचिवालय कार्मिक आराम से आ जा सकेंगे । यह बस रोजाना सुबह कार्यालय समय में सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सुभाष रोड सचिवालय तक आएगी। जबकि, शाम को सचिवालय से सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम तक सचिवालय कार्मिकों को पहुंचाने का काम करेगी। यह ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण को ध्यान में रखकर शुरू की गई खास पहल है। सचिवालय की बस कर्मचारियों के लिए ये सेवा एक महीने निशुल्क होगी। उसके बाद टिकट लगेगा