पहाड़ का सच कोटद्वार।
उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून की मांग को लेकर कोटद्वार में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। जहां सभी ने एक सुर में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग उठाई। वहीं, मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने कोटद्वार एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर कोटद्वार के देवी मंदिर से झंडा चौक तहसील स्वाभिमान रैली निकाली गई। इस मूल निवास स्वाभिमान रैली में अपार जनसमर्थन देखने को मिला। इस दौरान लोग ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे और सरकार को जगाने का प्रयास किया।
डंडरियाल विकास एवं सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष गोविन्द डंडरियाल एवं सन्तोष डंडरियाल के नेतृत्व में डंडरियाल समिति ने भू कानून व मूल निवास प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में कोटद्वार में चल रहे आंदोलन में भाग लिया।