पहाड़ का सच,बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देश के क्रम मैं मुख्य विकास अधिकारी आर तिवारी ने उद्योग मित्र समिति की बैठक ली। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग मित्रों की समस्याएं सुनी और जिले में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु चर्चा की गई व आवश्यक सुझाव लिए। इस दौरान हथकरघा, हस्तशिल्प एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया। हथकरघा में उत्कृष्ट पंखी, शॉल एथुलमा बनाने वाली दीपा देवी औऱ शिला देवी निवासी सिमगड़ी ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। वहीं हस्तशिल्प में पहला स्थान गंगा देवी निवासी नई बस्ती बागेश्वर औऱ दूसरा स्थान पार्वती देवी निवासी नई बस्ती बागेश्वर ने प्राप्त किया। लघु उद्योग के क्षेत्र में पहला स्थान दुग बाजार निवासी प्रियांशु शाह और दूसरे स्थान का पुरस्कार चंद्रशेखर पांडेय निवासी चोंरसों गरुड़ द्वारा हासिल किया गया।
बैठक में महाप्रबंधक उद्योग केंद्र चंद्रमोहन द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंर्तगत आवंटित लक्ष्य 450 के सापेक्ष 500 से अधिक आवेदन स्वीकृत हो चुके है। तथा पीएम विश्कर्मा योजना में भी 1300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैए जिन्हें लाभान्वित करने की कार्रवाई गतिमान है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई नीति .2015 के तहत ब्याज उपादान के दो प्रकरण प्राप्त हुए है। तथा एकल खिड़की के अंर्तगत ऑनलाइन पोर्टल पर 10 आवेदन प्राप्त हुए है, जो सम्बंधित विभागों को कार्रवाई हेतु भेजा गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाए एकल खिड़की के अंर्तगत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की एवं महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति के साथ समाधान किया जाय। तथा जो महत्वपूर्ण सुझाव उद्यमियों द्वारा बैठक में दिए है, उनका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए।
बैठक में नरेंद्र सिंह खेतवालएदलीप सिंह खेतवाल, गंगा सिंह पांगती, दुलाराम टम्टा, गिरिश चंद कांडपाल, चंद्र शेखर पांडेय, हिमांशु साह सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।