पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग
जनपद के अगस्तमुनि विकासखंड के वचणस्यू के खल्या क्वल्ली गाँव के 4 वर्षीय नाबालिग पर बीती रात को घात लगाये गुलदार ने हमला कर दिया, बच्चे की चीख पुकार के बाद लोगो के शोरगुल से गुलदार भाग गया। आनन फानन में बच्चे को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां बच्चे का उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं साढे सात बजे आदर्श पुत्र प्रदीप सिंह अपने भाई के साथ अपने दादा के कमरे से अपनी माँ के साथ दूसरे कमरे में जा रहे थे कि अचानक घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया, इस बीच बच्चे की चीख पुकार से बच्चे की माँ ने भी शोर मचा दिया। तब जाकर बच्चे को छोड़ गुलदार वहा से भाग गया। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हुई, परिजनों द्वारा घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। बच्चे के सर पीठ पर गुलदार द्वारा नाखून मारे गए हैं। उधर मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है और पिंजरे लगा दिए हैं।