पहाड़ का सच/एजेंसी
जयपुर। भाजपा नेता भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। इस दौरान शर्मा के साथ-साथ दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ ली । राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को शपथ दिलाई। बता दें कि ये कार्यक्रम जयपुर में अल्बर्ट हाल के सामने आयोजित हुआ।
भजन लाल ने जन्मदिन के अवसर पर शपथ ग्रहण से पहले जयपुर के गोविंद देव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और फिर घर पर अपने माता-पिता के पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया। भजन लाल शर्मा को जयपुर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चुना गया था। भजन लाल के शपथ ग्रह समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हूए ।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम गुरुवार देर रात तक काम जारी रहा। समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। इनमें भाजपा के झंडे और होर्डिंग कटआउट सहित केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है।