
– जखोली तहसील भवन तथा ऊखीमठ विकासखंड के चंद्रापूरी राजकीय इंटर कॉलेज में लगाये गए थे शिविर

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों के क्रम में आज जनपद रुद्रप्रयाग में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जखोली तहसील भवन तथा ऊखीमठ विकासखंड के चंद्रापूरी राजकीय इंटर कॉलेज में शिविरों का आयोजन किया गया।
जखोली तहसील भवन में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया द्वारा की गई। शिविर में कुल 83 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 17 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
शिविर में अधिकतर शिकायतें सड़क, पेयजल तथा जंगली जानवरों से सुरक्षा से संबंधित रहीं। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा, खंड विकास अधिकारी जखोली विजय सिंह नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं ऊखीमठ विकासखंड के चंद्रापूरी राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल रावत द्वारा की गई। शिविर के दौरान प्राप्त अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को समय पर शिकायतों निस्तारण के निर्देश दिए गए।
दोनों शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टॉल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से शिविर में पहुंचे लोगों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
