
– 132केवी उपकेंद्र काशीपुर को सर्वश्रेष्ठ/पहला पुरस्कार,

– 132केवी पुरुकुल को दूसरा व 220केवी पिरान कलियर को तीसरा
– 66केवी थिथकी को मिला सांत्वना पुरस्कार, एमडी ने पिटकुल की टीम, सीएम, निगम के अध्यक्ष व शासन के आला अफसरों का आभार जताया जताया
देहरादून। गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ कार्मिकों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बिजली घरों को पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने समस्त कार्मिकों को भारतीय संविधान के महत्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले देश के वीर सपूतों को याद करते हुये उन्हें नमन किया। प्रबन्ध निदेशक ने पिटकुल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुये कहा कि भारत के यशस्वी एवं दूरदृष्टा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन कि ‘‘ऐसा कोई संकल्प नही जिसकी सिद्वि न हो सके’’ तथा आज आत्मनिर्भर भारत के विजन की सफलता ‘‘मेक इन इण्डिया का संकल्प और वर्ष 2047 तक विकसित भारत की ओर बढ़ते हमारे कदम’’ का उल्लेख करते हुए उत्तराखण्ड के ऊर्जावान एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मूलमंत्र ‘‘सरली करण, समाधान एवं सन्तुष्टि एवं विकल्प रहित संकल्प’’ का अनुसरण करते हुए पिटकुल उनके कुशल नेतृत्व में निरन्तर प्रगति कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन एवं प्रमुख सचिव-उर्जा के मार्गदर्शन में पिटकुल अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। उन्होंने सभी कार्मिकों से आह्वाहन किया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी कार्मिक एकजुट होकर कड़ी मेहनत और लगन से कार्य कर पिटकुल को देश की अग्रणी पारेषण इकाई बनाने में अपना योगदान दें तथा पिटकुल के नारे ‘‘एक के लिये सब तथा सब के लिये एक’’ को चरितार्थ करें। प्रबन्ध निदेशक पिटकुल की गतिमान परियोजनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी कार्मिकों से अपना शतप्रतिशत देने का आह्वाहन किया गया।

कार्मिको के मनोबल एवं उत्साहवर्धन हेतु वर्ष 2025-26 में सर्वश्रेष्ठ उपकेन्द्र पुरस्कार प्रदान किये गये, जिसमें निम्नलिखित श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किये गयेः

सर्वश्रेष्ठ उपकेन्द्र पुरस्कार में प्रथम स्थान को132 केवी उपकेन्द्र काशीपुर, द्वितीय पुरस्कार 132 केवी उपकेन्द्र, पुरकुल, तृतीय पुरस्कार 220 केवी उपकेन्द्र, पिरान कलियर को तथा सराहनीय उपलब्धियों हेतु 66 केवी उपकेन्द्र थिथकी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा विभिन्न कार्यक्षेत्रों में यथा परिचालन एवं अनुरक्षण, परियोजना, तकनीकी, गैर तकनीकी, स्काडा, समाग्री प्रबन्धन, इत्यादि में पिटकुल के श्रेष्ठ कार्मिकों को भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पिटकुल मुख्यालय द्वारा दून क्रिकेट अकादमी कुआंवाला देहरादून में 10.01.2026 एवं 11.01.2026 को आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्मिकों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रबन्ध निदेशक ने समारोह में उपस्थित सभी छोटे बच्चों को चाॅकलेट बांटी।
इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। बादल कुमार कार्यालय सहायक-प्रथम द्वारा मां से सम्बन्धित कविता प्रस्तुत की गयी। सरोज कुमार तपाली, अवर अभियन्ता, मुकेश चन्द्र बर्थवाल, अधिशासी अभियन्ता द्वारा पिटकुल की वर्तमान में प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किये गये। विवेकानन्द, उपमहाप्रबन्धक (मासं) ने देश भक्ति का गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने मासं अनुभाग की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया कि मासंएवंप्र अनु द्वारा निदेशक (मासं) एवं प्रबन्ध निदेशक के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कार्मिकों के हित लाभ हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रही है, जैसे की कार्मिकों की पदोन्नति, नियमितीकरण, स्थाईकरण, सुनिश्चित वित्तीय स्तरोन्नयन (एसीपी) से सम्बन्धित कार्य समयान्तर्गत पूर्ण किये जा रहे हैं।
अशोक कुमार जुयाल महाप्रबन्धक (मासं) द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता ईला चन्द, पंकज कुमार, मन्त राम, अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मासं), मनोज कुमार महाप्रबन्धक (वित्त), अरूण सबरवाल, कम्पनी सचिव, विवेकानन्द, उपमहाप्रबन्धक (मासं) श्रीमती शालू जैन उपमहाप्रबन्धक (वित्त), अविनाश चन्द्र अवस्थी, अधीक्षण अभियन्ता, बलवन्त सिंह पांगती, अधीक्षण अभियन्ता, राजीव सिंह, अधिशासी अभियन्ता एवं अन्य समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
