
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि तीर्थ स्थलों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाना भाजपा का राजनीतिक एजेंडा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को उत्तराखंड की जनता को बताना चाहिए कि क्या वह तीर्थ स्थलों की सुरक्षा करने में असमर्थ है।

गोदियाल ने एक वीडियो बयान में गंगोत्री धाम विवाद पर कहा कि भाजपा की सरकारों को ये बताना चाहिए कि क्या वे इतने संकीर्ण हो गए हैं कि हमारे धर्म के प्रचार-प्रसार की संभावनाओं को संकुचित करना चाहते हैं? यदि गैर हिंदू लोगों के वहां जाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है तो क्या इन धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखने में क्या सरकार सक्षम नहीं है? आज तक ऐसी आवश्यकता नहीं आई। गोदियाल ने कहा कि हर व्यक्ति आस्था और विश्वास पर तीर्थ स्थलों व मंदिरों में आते हैं। बावजूद वे इस प्रकार की बातों को फैलाकर अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा कर रहे हैं ।
