
विकासनगर। हरबर्टपुर के पांवटा साहिब रोड पर पिछले कुछ दिनों से तीन मनचले युवक एक स्कूली छात्रा का लगातार पीछा कर खौफ पैदा कर रहे थे। बेखौफ आरोपियों ने सारी हदें तब पार कर दीं, जब बीते गुरुवार को रास्ते से स्कूल से लौट रही छात्रा से उन्होंने सरेआम छेड़छाड़ की। बल्कि जबरन अपनी काली थार में खींचने की कोशिश की। इससे पहले कि आरोपी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो पाते, युवती के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाई। भीड़ ने आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।

हालांकि मामले ने तब तूल पकड़ा, जब पुलिस पर आरोप लगा कि वह आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में चालान कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। इसकी भनक लगते ही इलाके के हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सीओ कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने दो टूक चेतावनी दी कि महिलाओं के साथ इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ अपहरण के प्रयास की गंभीर धाराओं में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की थार को भी सीज कर दिया है।
