
रुद्रप्रयाग। जनपद के रैंतोली में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें सामान से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अंधेरे और खड़ी ढलान के बीच रेस्क्यू टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद चालक के शव को बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा एक ट्रक, जो सामान से पूरी तरह लदा हुआ था, जैसे ही रैंतोली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए सीधे अलकनंदा नदी की ओर खाई में जा गिरा। ट्रक गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी गई।
हादसे की खबर मिलते ही कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुँचीं। रात का समय होने और घटनास्थल पर खड़ी ढलान होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में केवल चालक ही सवार था। मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है, जो नेपाली मूल का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है और वाहन स्वामी को घटना की जानकारी दे दी गई है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ट्रक का अनियंत्रित होना माना जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
