
देहरादून। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर पिछले करीब दो माह से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पहले प्री एसआईआर के तहत बीएलओ मैपिंग का काम चल रहा है। इस पूरी अवधि में 85 लाख मतदाताओं में से काफी मैपिंग हो चुकी है। जिनकी मैपिंग पूरी हो गई है, उन्हें भविष्य में जब एसआईआर शुरू होगा तो कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।

इसी कड़ी में आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में एसआईआर कराने को बनियावाला निगम स्कूल में बीएलओ ने कैंप लगाया है। जिसमें मतदाता अपना एसआईआर करा रहे हैं।
पहाड़ का सच, संवाददाता द्वारा बीएलओ से पूछा गया कि तुम्हे एसआईआर कराने में कोई दिक्कत आ रही है तो या लोगों को कोई दिक्कत आ रही है। तो उन्होंने बताया कि काफी लोगों के पास गांव का कोई रिकॉर्ड नहीं है। किसी को गांव छोड़े काफी साल हो गए हैं। कई लोगों के गांव में कोई नहीं रहता है। तो वो किसको पूछेंगे। कई महिलाओं ने बताया कि उनके मां बाप बचपन में मर गए थे। गांव में कोई रिश्तेदार भी नहीं रहते हैं। ऐसे में पुराना वोटर आईडी कौन बताएगा।
बीएलओ ने बताया कि जिनके वोटर आईडी में ब्लैक एंड फोटो नहीं है वो अपने कलर फोटो लेकर आएं ताकि उनके कलर फोटो वाले वोटर आईडी बन सके। अब आगे कलर फोटो वाले वोटर आईडी ही प्रयोग में आयेंगे।
