
देहरादून। आज स्वदेशी संकल्प यात्रा लखनऊ से शुरू होकर देहरादून पहुँची। जिसमें करीब चालीस ज़िले और 3000 किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य तय कर आज देहरादून में प्रवेश हुई। जिसका भव्य स्वागत उत्तराखंड के आगमन गेट नारसन बॉर्डर पर किया गया तत्पश्चात यात्रा का स्वागत देहरादून में विभिन्न जगहों पर किया गया। देहरादून के प्रिंस चौक पर विधायक राजपुर विधानसभा खजान दास ने भव्य स्वागत कर यात्रा को हरिद्वार के लिए भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।


संजय कुमार प्रांत प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उत्तराखंड ने कहा कि स्वदेशी संकल्प यात्रा एक राष्ट्रव्यापी पहल है स्थानीय उत्पादों (local products) को बढ़ावा देना ही इसका उद्देश्य है। इस यात्रा का अर्थ है “आत्मनिर्भरता के संकल्प की यात्रा”। इसका आयोजन स्वदेशी जागरण मंच सहित विभिन्न समूहों द्वारा किया जा रहा है।
इस पहल के तहत देश भर में रैलियां, पदयात्राएं और जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं, जो लोगों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण तिथियों से जुड़ा है, जिनमें 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) और 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (पराक्रम दिवस) शामिल हैं।
गौरव कुमार प्रांत सह संयोजक ने कहा इसकी स्थापना 22 नवंबर 1991 को दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में उदारीकरण के दौर में स्वदेशी उद्योगों और आर्थिक संप्रभुता की रक्षा करना था। इसका वैचारिक आधार: SJM भारतीय अर्थव्यवस्था को विदेशी चंगुल से बचाने, “आत्मनिर्भर भारत” की भावना को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादन को प्राथमिकता देने पर जोर देता है।
सुशील कुमार ने स्वदेशी की मुख्य गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह संगठन चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने, स्थानीय कारीगरों/स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने और स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबन अभियान के माध्यम से जनता को जागरूक करने के लिए काम करता है।
अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान प्रभाव मंच ने ‘स्वदेशी‘ के प्रति लोगों की धारणा में बदलाव लाने और भारतीय नीति निर्माताओं को आर्थिक मुद्दों पर स्वदेशी की अहमियत समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर अनुपम श्रीवास्तव क्षेत्र संयोजक पूर्वी क्षेत्र, अजय आनंद प्रांत समन्वयक काशी प्रांत, डॉक्टर आनंद प्रांत प्रचार प्रमुख आवातर, और जितेंद्र प्रवीण अग्निहोत्री, रामकुमार, सुभाष गुप्ता, उद्योगपति मुंबई गौरव कुमार, सह प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच प्रांत पूर्ण कालिक, सुशील कुमार आदि शामिल रहे।
