
पहाड़ का सच देहरादून। शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देहरादून के सहयोग से लैंगिक भेदभाव और लिंग चयन को कहें ना, विषय पर कार्यशाला का आयोजन GEIMS संस्थान के सभागार में किया गया।


कार्यशाला का शुभारम्भ स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, संस्थान के डीन डॉ एस एल जेठानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पी.सी.पी.एन.डी.टी. डॉ बिमलेश जोशी, संस्थान के एसोसिएट डीन एस एस डोगरा द्वारा किया गया।
