
कोटद्वार। कोटद्वार नगर के मालन पुल के पास मोटाढाँक-हल्दूखाता के बीच में कल रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से झंडीचौड़ निवासी सौरभ आर्य उम्र 24 वर्ष (कनिष्ठ सहायक – रिखणीखाल) को टक्कर लगने से उनके सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस दौरान हेलमेट के टुकड़े टुकड़े हो गए ओर बाइक सड़क से 25 फीट दूर मालन नदी साइड झाड़ियों में जा गिरी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को वहीं सीज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतक के परिवारजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।
