
पहाड़ का सच देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार द्वारा इंदिरा अम्मा भोजनालय को बंद करने के विरोध में शुक्रवार को दून अस्पताल में स्थित इंदिरा मां भोजनालय के निकट खिचड़ी बांटकर बसंत पंचमी का उत्सव मनाया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके मुख्य मंत्रित्वकाल में कई स्थानों पर इंदिरा अम्मा भोजनालाय द्वारा लोगो को सस्ता भोजन उपलब्धध कराने की योजना चलायी थी, जो की सफलता पूर्वक चलती रही। इसमें उन्होंने महिला सहायता समूह की महिलाओं को भागीदारी भी कराई थी, जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए व लोगों को सस्ता भोजन भी उपलब्ध हो रहा था।
रावत ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही सत्ता भोजन उपलब्ध कराने वाली इंदिरा अम्मा योजना को बंद करने का निर्णय लिया। इससे महिलाओं को भी रोजगार से वंचित किया गया और लोगो को सस्ता भोजन दिए जाने की योजना भी ख़तम की जा रही है। इसलिये वे बसंत पंचमी के उत्सव के दिन खिचड़ी बाँट कर उत्सव भी मना रहे है और अपना विरोध भी प्रकट कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जिस पंचमुखी रुद्राक्ष की बात हरीश रावत करते है वो आज के कार्यक्रम में जो बैनर लगा था उसमे पांच मुखी रुद्राक्ष के रूप में गणेश गोदियाल, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत व करन माहरा दिखे। हरीश रावत पूर्व से ही पंचमुखी रुद्राक्ष की बात करते आये है।
इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, सुरेंद्र कुमार, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, वीरेंद्र रावत, सुशील राठी, वीरेंद्र पोखरियाल, मांगू भाई, टीटू त्यागी, मोहन काला, मनीष नागपाल, गरिमा दसौनी, रितेश छेत्री, मनीष कर्णवाल, सुलेमान अली, अभिनव थापर, श्याम सिंह चौहान, ओमप्रकाश सती बब्बन सहित सैकड़ो लोगो ने खिचड़ी का स्वाद चखा।
