
देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देहरादून में विराट हिन्दू सम्मेलनों की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। संघ की शताब्दी वर्षगांठ में देशभर में हिंदू सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं, इसी क्रम में देहरादून महानगर दक्षिण में भी विराट हिन्दू सम्मेलनों की तैयारियां लगातार जोरों से चल रही है। 25 जनवरी से लगातार प्रत्येक वार्ड में एक सम्मेलन होने जा रहा है, जिसके लिए स्वयंसेवक विभिन्न बस्तियों में छोटी छोटी बैठकों के माध्यमों से आमंत्रित कर रहे हैं।

महानगर कार्यवाह सतेंद्र पंवार ने कहा कि दिनांक 25 जनवरी से लगातार प्रत्येक वार्ड में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित होने जा रहे हैं,जिसमें हज़ारों संख्या में हिंदू सपरिवार सम्मलित होंगे । पूरे महानगर में 60 स्थान पर विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन करने की योजना है जिसमें हजारों हिंदू एकत्र आएंगे प्रत्येक वार्ड में 20-20 हजार संख्या के 60 बड़े कार्यक्रमों की योजना बनी है।
