
देहरादून। संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर आगामी 1 फरवरी 2026 को, आर्केडिया ग्रांट के बड़ोंवाला में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदू सम्मेलन को लेकर शौर्य फार्म बड़ोंवाला में हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति की बैठक की गई, जिसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि हिंदू समाज के निचले तबके के व्यक्ति जो लुप्त होने के कगार पर हैं, उन्हें सम्मानित किया जाय।
जैसे नाई, धोबी, बढई, मैकेनिक इनके अलावा स्वतंत्रता सेनानी, बुजुर्ग व्यक्ति या कोई ऐसे व्यक्ति जो सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हों।
इसके साथ ही सुरक्षा समिति का भी गठन किया गया है जिसमें एल डी जोशी, पुरुषोत्तम भट्ट, मोहन सिंह खोलिया, रमेश सिंह, प्रभूराम भट्ट आदि शामिल हैं।
