
– एकेश्वर में जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार शिविर हुआ आयोजित

– शिविर में 182 ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
पौड़ी/एकेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चलाए जा रहे जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड एकेश्वर की न्याय पंचायत पंचुर के पंचायत भवन इसोटी में गुरुवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया, जहां 26 शिकायतें दर्ज हुईं, जबकि विभिन्न विभागीय योजनाओं के माध्यम से 182 से अधिक ग्रामीणों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। शिविर में लगभग 531 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि शासन की योजनाएं सीधे गांव तक पहुंचें और लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में दर्ज शिकायतों का निस्तारण समय पर करें।
शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और मौके पर ही आवेदन लेकर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी शिविर एवं जिला उद्यान अधिकारी मनोरंजन भंडारी, खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा, सहायक खंड विकास अधिकारी सुशील गौतम, एडीओ पंचायत बनेश कुमार, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी ताजबर पंवार सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
