
बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश,31जनवरी 26 तक लागू रहेंगे आदेश

पहाड़ का सच देहरादून। उत्तराखंड में बिना बारिश-बर्फबारी के ही पहाड़ों में पाला और मैदानों में शीतलहर से सूखी ठंड बढ़ रही है। शीतलहर के प्रकोप के चलते देहरादून जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि किसी भी सूरत में सुबह साढ़े आठ बजे से पहले स्कूल नहीं खुलेंगे। यह आदेश 31जनवरी 26 तक लागू रहेंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि देहरादून समेत छह जिलों में कोहरा छाए रहने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को मैदानी जिले देहरादून, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार समेत नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में घना कोहरा छा सकता है। आने वाले दिनों की बात करें तो 16 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि 17 जनवरी को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के भी आसार हैं।
सुबह के समय पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए अब जनपद देहरादून में स्कूल सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। शीतलहर और पाले के कारण खासतौर पर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी देहरादून के आदेश के अनुसार जनपद देहरादून में कक्षा 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 31 जनवरी 2026 तक प्रातः 8:30 बजे के बाद ही किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश के कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले संस्थानों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

