
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक शनिवार को उज्ज्वल रेस्टोरेंट में प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ–साथ दैनिक समाचार पत्र “राष्ट्रीय सहारा” को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया और इस निर्णय की एकमत से कड़ी निंदा की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ध्यानी ने कहा कि “राष्ट्रीय सहारा जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्र को अचानक बंद करना न केवल पत्रकारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि यह मीडिया की स्वतंत्रता और गरिमा पर भी सीधा आघात है। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन इस फैसले का सख्त विरोध करती है और किसी भी पत्रकार साथी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।”
प्रदेश महासचिव हरीश जोशी ने कहा कि “प्रबंधन द्वारा बिना पूर्व सूचना अखबार बंद करना पूरी तरह अमानवीय और गैर-जिम्मेदाराना कदम है। इससे सैकड़ों पत्रकारों और कर्मचारियों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। यूनियन ऐसे किसी भी कदम को स्वीकार नहीं करेगी और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।”
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मामले में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून सहित प्रदेश के सभी 13 जनपदों के जिलाधिकारियों, श्रम विभाग के अधिकारियों (DLC) तथा देहरादून स्थित दैनिक समाचार पत्र “राष्ट्रीय सहारा” के प्रमुख को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यूनियन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इस प्रकरण का शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो उत्तराखंड पत्रकार यूनियन को सहारा कार्यालय के बाहर धरना–प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही प्रबंधन को यह भी चेताया गया कि किसी भी पत्रकार साथी पर इस्तीफे का दबाव न बनाया जाए।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने दो टूक कहा कि किसी भी पत्रकार साथी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। देहरादून के अलावा अन्य जिलों में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी सहारा कर्मियों के मामले में यूनियन के फैसले का समर्थन किया।
बैठक में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तिलकराज, प्रदेश संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, प्रदेश सचिव सुशील रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, गढ़वाल मंडल प्रभारी संजय किमोठी, प्रदेश संयुक्त सचिव राजकिशोर तिवारी व जिला देहरादून इकाई के महासचिव दरबान सिंह आदि मौजूद थे।
