
राजस्व विभाग में प्रति नियुक्ति पर रहेंगे पांच साल

नई दिल्ली। उत्तराखंड कैडर के आईएएस शैलेश बगौली राजस्व विभाग में पांच साल तक प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में जाएंगे।
साल के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संयुक्त सचिव/संयुक्त सचिव के समकक्ष स्तर के 35 अधिकारियों की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है, जिनका वेतनमान वेतन मैट्रिक्स के स्तर 14 के अनुसार होगा:
देखें आदेश
श्री शैलेश बगौली, आईएएस (यूडी:2002) को राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि के लिए, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नवल किशोर राम, आईएएस (एमएच:2008) के स्थान पर नियुक्त किया जाता है।
