
अल्मोड़ा । जिले के सल्ट विकासखंड के खोल्यों–टोटाम गांव में 31 दिसंबर की रात एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला रात के समय किसी जरूरी काम से घर के बाहर निकली थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने से पहले ही बाघ महिला को जंगल की ओर घसीट ले गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रभावित क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए जाएं, नियमित गश्त बढ़ाई जाए और आवश्यकता पड़ने पर बाघ को सुरक्षित वन क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा और आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है।
