
आंदोलन में हत्याकांड के विरोध में सिर मुंडवाया, आंदोलन से सरकार पर दवाब बना

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उड़ीसा की पर्यवेक्षक रही
नई दिल्ली/देहरादून। आल इंडिया महिला कांग्रेस ने महासचिव, सचिव व कोऑर्डिनेट की घोषणा की है। उत्तराखंड से महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शिवानी मिश्रा को राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर बनाया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी आदेश में जानकारी दी गई है कि पार्टी ने आठ महासचिव, 33 सचिव व 25 कॉर्डिनेटर बनाए हैं। 25 कॉर्डिनेटर में शिवानी मिश्रा थपलियाल उत्तराखण्ड(देहरादून) से हैं। शिवानी मिश्रा थपलियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में महिला कांग्रेस के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई और सिर भी मुंडवाया। अंकिता भंडारी हत्याकांड को महिलाओं की सुरक्षा और अस्तित्व से जोड़ते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस ने तीव्र आंदोलन किया। उस आंदोलन में शिवानी मिश्रा ने सिर मुंडवाकर इस आंदोलन को भावनात्मक स्वरूप देकर उत्तराखंड के जनमानस को बड़ी शिद्दत के साथ इस आंदोलन से जोड़ने का काम किया।

इसके अलावा शिवानी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उड़ीसा , नारी न्याय सम्मेलन में हरियाणा की पर्यवेक्षक रही। पार्टी ने शिवानी को लोकसभा चुनाव में भी अमेठी, रायबरेली,मोहाली में टीम लीडर व मध्य प्रदेश की मुरैना लोकसभा सीट की पर्यवेक्षक रही हैं। मुरैना में पर्वतीय मूल के मतदाताओं की अच्छी तादाद है।


