
पैठाणी/देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पार्टी के जिला व तहसील मुख्यालयों पर बुधवार को अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर केंडिल मार्च निकाला गया। पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपने गृह क्षेत्र पैठाणी में आयोजित केंडिल मार्च में शामिल हुए। देहरादून में भी बड़ी तादाद में कांग्रेसी केंडिल मार्च में शामिल हुए।


इस हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा होने पर हत्याकांड की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई से कराये जाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में सीबीआई जांच की मांग पूरी होने तक चलाये जा रहे व्यापक अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्रवान पर बुधवार सायं प्रदेशभर के जिला/महानगर/ब्लाक, नगर/मंडल मुख्यालय एवं ग्राम स्तर पर का केंडिल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था। पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र पैठानी आयोजित केंडिल मार्च में पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल शामिल हुए।
इस अवसर पर गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच के आदेश होने वीआईपी के नाम का खुलासा होने तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। . प्रदेश की राजधानी देहरादून में कांग्रेसजनों द्वारा दियों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से घंटा घर तक पैदल मार्च निकाला गया तथा घंटाघर में सैकडों दीपक जलाकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी द्वारा हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम दुष्यन्त गौतम उर्फ गट्टू के रूप में उजागर किया गया है तथा रिसार्ट पर स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट के इशारे पर बुल्डोजर की कार्रवाई किये जाने का भी खुलासा हुआ है परन्तु प्रदेश की धामी सरकार सीबीआई जांच कराने से कतरा रही है क्योंकि इस हत्याकांड में उसके प्रदेश प्रभारी एवं विधायक की भूमिका सामने आ रही है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में हुए खुलासे से साबित हो गया है कि भाजपा सरकारों का बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा खोखला साबित हुआ है तथा भाजपा शासन में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनायें घटित होती जा रही हैं और आज उत्तराखंड प्रदेश सभी हिमालयी राज्यों में महिला अपराध की घटनाओं के मामले में नम्बर एक पर पहुंच गया है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में दीपक मार्च निकाल कर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही धामी सरकार को भी दीपक दिखाने का काम किया है कि सरकार अब भी चेत जाये और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में कराये।
कार्यक्रम में चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष डॉ हरक सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, राजेन्द्र शाह, पूर्व मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी, पूर्व सैनिक अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, अभिनव थापर, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सेवादल महानगर अध्यक्ष सावित्री थापा, अनुसूचित जाति अध्यक्ष मदन लाल, शिवानी थपलियाल मिश्रा, रॉबिन त्यागी, मधुसूदन सुन्द्रियाल, अमरजीत सिंह, यशपाल चौहान, शिवानी थपलियाल मि़श्रा, मुरारी लाल खंडवाल, सुशील डोभाल, उद्धवीर सिंह, दिनेश सिंह कौशल, यशपाल चौहान, अमेन्द्र सिंह, विजय सिंह गुसांई, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, मंजू, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर, सुनील कुमार, मुकेश सोनकर, कैलाश अग्रवाल, विरेन्द्र पंवार, विजय चौहान, मौजूद थे।
