
– सभी कार्मिकों के कार्यों की सराहना, प्रबंध निदेशक ने नए साल की सपरिवार शुभकामनाएं दीं

– सीएम, मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव ऊर्जा के मार्गदर्शन का आभार जताया
पहाड़ का सच देहरादून। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने समस्त कार्मिकों को नव वर्ष की शुभकामानाएं प्रेषित की तथा पिटकुल की उपलब्धियों को कार्मिकों के साथ साझा किया।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर परिचालन एवं अनुरक्षण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली, जिसमें प्रदेश के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। निगम मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को पिटकुल परिवार के प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा पिटकुल मुख्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों को सपरिवार आने वाले नूतन वर्ष-2026 की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थित कार्यालय एवं उपसंस्थानों एवं परियोजनाओं में कार्यरत कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को भी विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये नये वर्ष में नये जोश एवं उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आवाह्न कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) डाॅ आर मीनाक्षी सुन्दरम के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों में पिटकुल के सभी कार्मिकों द्वारा टीम भावना एवं पूर्ण मनोयोग से ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक’’* नारे के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों के कारण पिटकुल निरन्तर प्रगति की ओर बढ रहा है।
इस अवसर पर उनके द्वारा पिटकुल की विशेष उपलब्धियों को सभी कार्मिकों से साझा किया गया कि प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि पिटकुल को वर्ष 2024-25 में हुए रिकार्ड शुद्ध लाभ 82.88 करोड़ (सभी करों से पूर्व 121.15 करोड़) प्राप्त हुआ।

पिटकुल के कार्मिकों द्वारा किये गये उत्कृष्ट एवं निरन्तर सराहनीय कार्यों तथा कार्मिकों के आगामी वर्षों में निर्धारित लक्ष्यों का प्राप्त करने की प्रेरणा स्वरूप दीपावली पर्व से पूर्व नियमित कार्मिकों तथा पूर्णकालिक निदेशकों (878) को उनके द्वारा वित्तीय वर्ष में किये गये प्रदर्शन (केपीआई के आधार पर) वर्ष 2024-25 हेतु रू0 20,457/- से लेकर रू0 40,913/- तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी तथा आउटसोर्स (उपनल, पीआरडी, एसएचजी) के माध्यम से नियोजित 552 संविदा कर्मियों को वर्ष 2024-25 हेतु रू0 10,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।
वर्ष-2025 में रिकार्ड साढे बारह करोड़ रूपये का लाभांश भी उत्तराखण्ड शासन को प्रदान किया गया। विगत 2 वर्षों की भांति इस तीसरे वर्ष भी रिकार्ड स्थापित करते हुये 30 सितम्बर से पूर्व पिटकुल की वित्तीय वर्ष 2024-25 की काॅस्ट ऑडिट रिपोर्ट तथा ऑडिट एनुअल एकाउन्टस एवं स्टेच्यूटरी ऑडिटर रिपोर्ट चर्चा के उपरान्त निदेशक मंडल तथा एजीएम द्वारा पास की गयी।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त *‘‘पाॅवर लाइन मैगजीन’’* द्वारा उत्तर क्षेत्र में अन्य कम्पनियों के मुकाबले पिटकुल द्वारा पारेषण क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में न्यूनतम लाइन लाॅस रखने एवं पारेषण में तकनीकी नवाचारों के समावेश के लिए पिटकुल को *‘‘पाॅवर लाइन ट्राँस टैक इन्डिया एवार्ड-2025’’* प्रदान किया गया।
विघटन के समय 2004-05 में पिटकुल में कुल 17 उपसंस्थान ऊर्जीकृत थे, जबकि वर्ष 2024-25 में ऊर्जीकृत उपसंस्थानों की संख्या बढकर 51 हो गयी है तथा वर्ष 2030 तक 72 उपसंस्थानों को ऊर्जीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार वर्ष 2004-05 में पिटकुल की कुल लाईन लैंथ 1589 सर्किट किलोमीटर थी, जो वर्ष 2024-25 में 3536 सर्किट किलोमीटर हो गयी है तथा वर्ष 2030 तक इसे 4489 सर्किट किलोमीटर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही वर्ष 2004-05 में ट्रांसफार्मर कैपेसिटी 1782 एमवीए थी, जो वर्ष 2024-25 में बढकर 9363 एमवीए हो गयी है तथा वर्ष 2030 में इसे 17653 एमवीए करने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्ष 2004-05 में सिस्टम उपलब्धता 98.5 प्रतिशत थी, जो कि वर्ष 2024-25 में बढकर 99.72 प्रतिशत हो गयी है तथा लाईन लाॅस जो कि वर्ष 2004-05 में 2.33 प्रतिशत थी वह वर्ष 2024-25 में घटकर 1.02 हो गई। पिटकुल द्वारा विद्युत पारेषण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया एवं ट्रांसमिशन उपलब्धता 99.7 प्रतिशत हासिल की गयी तथा ट्रांसमिशन हानि 01 प्रतिशत से भी कम है। जिसके चलते पिटकुल की रेटिंग A+ से A++ हो गयी है, इससे पिटकुल को ऋृण में 0.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिसका फायदा निश्चित रूप से प्रदेश की सम्मानित जनता को मिलेगा।
पिटकुल अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है तथा पिटकुल को हाल ही में ए0डी0बी0 की पांच परियोजनाओं एवं लाईनों की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं, जिसके क्रम में गढवाल मण्डल में 02 उपसंस्थान-220 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान सेलाकुई, 132 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान आराघर, एवं कुमायूँ मण्डल में 03 उपसंस्थान 132 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान धौलाखेड़ा, खटीमा एवं लोहाघाट परियोजनाओं को जिनको *‘‘विकल्प रहित संकल्प’’* सूत्र के तहत निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा।
वर्ष-2025 में बहुप्रतिक्षित बिन्दाल-पुरूकुल लाईन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात ऊर्जीकृत किया गया वहीं इस वर्ष 132 के0वी0 पिथौरागढ़-लोहाघाट लाइन के विद्युतीकरण तथा 220 के0वी0 उपकेन्द्र, बरम, पिथौरागढ का विद्युतीकरण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किया गया ।
इसके साथ ही उनके द्वारा प्रदेश में पारेषण तंत्र को मजबूत बनाने हेतु वर्ष 2040 तक का मास्टर प्लान बनाकर शासन में जमा करने हेतु पूरी टीम की सराहना करते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मास्टर प्लान के अन्तर्गत पिटकुल में नये बिजलघरों की स्थापना एवं नई लाईनों के निर्माण के साथ ही पूर्व स्थापित विद्युत गृहों एवं विद्युत लाईनों के सुदृढिकरण तथा कैपेसिटी वृद्धि एवं अन्य कार्य सम्मलित हैं। उक्त मास्टर प्लान के स्वीकृत होने से प्रदेश में पारेषण तंत्र मजबूत होगा तथा प्रदेश की सम्मानित जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी तथा प्रदेश में औद्योगिक विकास होगा।
पिटकुल में वर्ष 2025 में 20 कार्मिकों को विभिन्न पदों पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। साथ ही 04 कार्मिकों का नियमितिकरण एवं 41 कार्मिकों का स्थायीकरण किया गया तथा 114 कार्मिकों को ए0सी0पी0 प्रदान की गयी। इसके साथ ही अवगत कराया गया कि वर्ष 2025-26 में अब तक 2200 से अधिक मानव दिवसों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। साथ ही अवगत कराया गया कि पिटकुल में प्रत्येक माह बैठक कर कार्मिकों के पेन्शन प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है।
* 25.12.2025 को अभियन्ता संवर्ग के कार्मिकों हेतु व्यवसायिक परीक्षा भाग-1 का आयोजन किया गया, जिसमें 27 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा सभी प्रतिभागी सफल हुये।
कार्मिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये वर्ष 2025 में पिटकुल में कार्मिकों एवं उनके परिजनों हेतु 04 निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये, जिनमें 02 देहरादून एवं 01 रूड़की तथा 01 ऋषिकेश में आयोजित किया गया।
* इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड के जन्म दिवस दिनांक 16.09.2025 को हुये *स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एक नया रिकार्ड कायम करते हुये 190 यूनिट रक्तदान* किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये नारे *‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’* के अन्तर्गत पिटकुल में वर्ष 2025 में पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर *रिकार्ड 2025 वृक्षों का रोपण* किया गया।
* वर्ष 2025 में पिटकुल में राष्ट्रीय पर्व, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं गाँधी जयन्ती के साथ-साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस, हरेला, सद्भावना, दिवस, अभियन्ता दिवस, विश्वकर्मा पूजन, पर्यावरण दिवस, अन्तराष्ट्रीय योग दिवस, संविधान दिवस, स्व0 श्री इन्द्रमणी बडोनी जन्म दिवस, वन्दे मात्रम के 150 वर्ष तथा राष्ट्रीय एकता दिवस इत्यादि दिवसों को बड़े हर्षाल्लास के साथ मनाया गया।
* उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2025 में पिटकुल के कार्मिकों द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया गया, जिनमें महिला क्रिकेट खिलाड़ी कार्मिकों द्वारा राज्य स्तरीय सचिवालय क्रिकेट कप, ऊर्जा कप एवं आयकर कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुये द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रीमती सुनीता बिष्ट, सहायक अभियन्ता द्वारा 47वीं ऑल इन्डिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इसके साथ ही 47वीं ऑल इन्डिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे उत्तराखण्ड पाॅवर स्पोर्टस ग्रुप की टीम ने लगातार तीसरी बार द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें पिटकुल के सुमित राणा, सहायक अभियन्ता उत्तराखण्ड पाॅवर स्पोर्ट्स ग्रुप की बैडमिन्टन टीम के सदस्य रहे हैं।
* उनके द्वारा अवगत कराया गया कि कार्मिकों की समस्याओं के निदान हेतु पिटकुल में *‘‘विधि वित्त एचआर आपके द्वार’’* तथा *‘‘समस्या, सुझाव एवं समाधान’’* जैसी योजनाएं चलाई गयी हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यदि किसी भी कार्मिक को कोई समस्या है तो पूर्व सूचना देकर तथा समय लेकर उनसे मिलकर अपना ळतपअंदबम प्रस्तुत कर सकता है वह 24×7 सभी कार्मिकों के लिये उपलब्ध हैं।
* इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2025 पिटकुल के लिये बहुत अच्छा वर्ष रहा तथा इस वर्ष पिटकुल द्वारा कई नये कीर्तिमान स्थापित किये साथ ही उनके द्वारा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के मूलमंत्र *‘‘सरलीकरण, समाधान एवं संतुष्टि’’* एवं *‘‘विकल्प रहित संकल्प’’* का स्मरण कराते हुये पिटकुल के कार्मिकों से आह्वाहन किया गया कि सभी कार्मिक मिल-जुल कर टीम वर्क एवं *‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक’’* की भावना रखते हुये और अधिक मेहनत एवं ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे तथा भविष्य के लिये पिटकुल द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं उनको निर्धारित समय से पूर्व पूरा करेंगे तथा पिटकुल को देश ही नहीं वरन् विश्व की नम्बर एक पारेषण कम्पनी बनाएंगे तथा निश्चित ही वर्ष 2026 में रू0 300 करोड़ के लाभ को प्राप्त करेंगे।
* इस अवसर पर उनके द्वारा आह्वाहन किया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु तीन माह शेष हैं, इसलिये निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु दुगने उत्साह एवं जोश के साथ कार्य करें तथा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें।
इस अवसर पर निदेशक (परिचालन) जीएस बुदियाल द्वारा भी पिटकुल के समस्त कार्मिकों एवं उनके परिजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
इस अवसर पर श्री हिमांशु चैहान, अधिशासी अभियन्ता द्वारा वर्ष 2025 में पिटकुल की विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज पोर्टलों में प्रकाशित खबरों के संकलन का ऑनलाईन प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया, जो अत्यधिक प्रंशनीय था तथा जिसको प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा बहुत सराहा गया।
इससे पूर्व प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा परिचालन एवं अनुरक्षण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गयी, जिसमें उनके द्वारा प्रदेश की सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा परिचालन एवं अनुरक्षण में कार्यरत अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ सप्ताह में एक दिन अवश्य बैठक करें तथा अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि वह 15 दिन में अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक करें तथा विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में आ रही व्यवहारिक समस्याओं तथा अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श कर अपने स्तर पर उनका निदान करने का प्रयास करें तथा यदि अपने स्तर पर निदान सम्भव न हो तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में प्रकरण लाते हुये निदान का प्रयास करें।
इस अवसर पर पिटकुल मुख्यालय भवन में मुख्य अभियन्ता, राजीव गुप्ता, मुख्य अभियन्ता स्तर-।।, हितेन्द्र सिंह ह्यांकी, ईला चन्द्र, अनुपम सिंह, मन्त राम, पंकज कुमार, महाप्रबन्धक (मासं), अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता ललित कुमार, कार्तिकेय दुबे, विकल्प गौतम, सचिन रावत, श्री अविनाश चन्द्र अवस्थी, अमित कुमार, प्रमोद कुमार ध्यानी, महेश रावत, उपमहाप्रबन्धक (मा0सं0), विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता, मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल, दीपेश रोहिला, राजीव सिंह, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, लेखाधिकारी, श्रीमती राधिका गर्ग, सहायक अभियन्ता श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, श्रीमती वीणा, श्रीमती पूनम, निजी सचिव श्री आनन्द मोहन सिंह रावत, सोहन कुमार ध्यानी, लेखाकार, श्रीमती वनीता पटवाल, संविदाकर्मी मोहित गुसाँई, विजेन्द्र, श्रीमती ज्योति चमोली, श्रीमती नन्दी, कुलदीप इत्यादि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थित पिटकुल के समस्त कार्यालय एवं उपसंस्थानों एवं परियोजनाओं में कार्यरत कार्मिक भी ऑन लाइन उपस्थित थे।
