
पौड़ी। प्रदेश सरकार की जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार पहल के तहत बुधवार को विकासखंड पोखड़ा की न्याय पंचायत गडरी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों को दिया जा रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न विभागों की सेवाओं का लाभ उठाया।

आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने क्षेत्र की 26 शिकायतें दर्ज करायीं, जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से 215 लोगों को अलग–अलग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल रेखा आर्य ने की। उन्होंने कहा कि जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान सरकार की एक प्रभावी पहल है, जिसके माध्यम से ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्वयं गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रहा है और उनका समाधान कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से शासन और जनता के बीच विश्वास मजबूत हो रहा है।
शिविर में बाल विकास, समाज कल्याण, राजस्व, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, एनआरएलएम, ग्रामोत्थान परियोजना सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी गयी और साथ ही लाभ भी दिया गया। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गांव में ही समस्याओं का समाधान होने से समय और धन दोनों की बचत हो रही है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह, जिला पंचायत सदस्य बलवंत नेगी, ग्राम प्रधान कोला रश्मि देवी, ग्राम विकास अधिकारी सुमन देवी, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र चौहान सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
