
देहरादून। रेंजर्स ग्राउंड से शिफ्ट होने के बाद पहली बार देहरादून बस अड्डे के पास संडे बाजार लगा। जाम समेत अन्य समस्याओं को देखते हुए संडे बाजार को रेंजर्स ग्राउंड से शिफ्ट किया गया था, लेकिन आईएसबीटी के पास भी वहीं समस्या रही। बाजार लगने से दिनभर आईएसबीटी के पास जाम लगा रहा। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

काफी समय से दून में हर रविवार को संडे बाजार लगता रहा है। पिछले रविवार तक ये बाजार रेंजर्स ग्राउंड में लगता था। वहां जाम समेत अन्य परेशानी होती थी। काफी विरोध के बाद दो दिन पहले ही प्रशासन ने इस बाजार में आईएसबीटी के पास शिफ्ट कर दिया। इसका पोस्टर भी रेंजर्स ग्राउंड में चस्पा कर दिया गया था। प्रशासन ने बाजार के लिए आईएसबीटी के पास नियो मेट्रो रेल कार्पोरेशन की जमीन पर बाजार लगाने की अनुमति दी। इसके बाद रविवार को आईएसबीटी के पास ही बाजार लगा, लेकिन रेंजर्स ग्राउंड जैसी समस्या ही यहां भी खड़ी हो गई। सुबह से ही व्यापारियों के साथ लोगों ने अपने वाहनों को सड़कों और किनारे सहित फ्लाईओवर पर खड़े कर दिए। इसके कारण दिनभर आईएसबीटी के पास जाम की समस्या रही।
आईएसबीटी के पास लगे संडे बाजार में सुबह से ही अव्यवस्था देखने को मिली। रेंजर्स ग्राउंड के मुकाबले आईएसबीटी के पास पार्किंग की सही व्यवस्था ना होने से जाम की स्थिति बनी रही। दरअसल, लोगों ने अपने वाहनों को अव्यवस्थित तरीके से बाजार के बाहर पार्क कर दिया। इससे सबसे ज्यादा यातायात बाधित रहा।
