
चमोली। जनपद के जोशीमठ विकासखंड के ग्राम पंचायत ढाक और कुंडी खोला में भी शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने एकत्र होकर शराब बंद करने की शपथ ली। वही गांव में जन जागरूकता रैली निकालकर शादी बारात और सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग होने वाली शराब को पूर्ण तरीके से बंद करने का ऐलान किया।

यह फैसला गुरुवार को ढाक ग्राम पंचायत के प्रधान मोहन लाल बजवाल की अध्यक्षता में हुई संयुक्त ग्राम सभा बैठक में लिया गया।
बैठक में जोशीमठ थानाध्यक्ष डी.एस. रावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार और युवाओं पर इसके नकारात्मक प्रभावों पर चिंता व्यक्त की, जिसके बाद शराब और जुए के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर सहमति बनी।
इस निर्णय को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक नशा मुक्ति समिति का गठन किया गया है। समिति में मूसली देवी को अध्यक्ष, जुप्पा देवी को उपाध्यक्ष, शशि थपलियाल को सचिव, ऊषा सेमवाल को सह सचिव, कविता देवी को कोषाध्यक्ष, हेमा देवी को संगठन मंत्री और रेखा देवी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। भगत सिंह और बुद्धि सिंह झींक्वांण को संरक्षक बनाया गया है।
बैठक में तय किया गया कि अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़े जाने या शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति से 10 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला जाएगा। साथ ही, उसके खिलाफ जोशीमठ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के माध्यम से कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर झगड़ा या अभद्रता करने पर 5 हजार रुपए का अर्थदंड लगेगा। शादी-विवाह, मुंडन, नामकरण संस्कार और जन्मदिन जैसे सामाजिक आयोजनों में शराब परोसने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। बैठक में मौजूद सभी ग्रामीणों ने इन प्रस्तावों का सर्वसम्मति से समर्थन किया।
