
देहरादून। अंकिता हत्याकांड में वायरल ऑडियो-वीडियो के मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। हरिद्वार में गौतम शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत से जुड़े पदाधिकारी डॉ.धर्मेंद्र कुमार की ओर से बहादराबाद थाने में तहरीर दी गई है।

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर ऐसे ऑडियो-वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं जिनमें अंकिता भंडारी हत्याकांड को आधार बनाकर भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम की छवि खराब की जा सके। भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम महापीठ के अंतरराष्ट्रीय और अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ ऑडियो-वीडियो से छवि खराब करने के आरोप में नेहरू कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों जगह संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
