
स्वर्गीय बडोनी ने अपना सम्पूर्ण जीवन उत्तराखंड निर्माण को संघर्ष को समर्पित किया: एमडी डा.सिंघल

देहरादून। उत्तराखंड जल विद्युत निगम मुख्यालय में पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप सिंघल ने कहा कि स्वर्गीय बडोनी ने अपना सम्पूर्ण जीवन उत्तराखंड निर्माण के संघर्ष को समर्पित किया।

बुधवार को यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के जीवन, विचारों और संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने उत्तराखंड के पृथक राज्य आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई तथा अपना संपूर्ण जीवन उत्तराखंड के लोगों के अधिकारों, सम्मान और पहचान के लिए समर्पित कर दिया। उनकी सादगी, सत्य और अहिंसा के अनुपालन के कारण उन्हें “पर्वतीय गांधी” की उपाधि मिली। उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने वाले हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता रेखा डंगवाल ने भी स्वर्गीय बडोनी के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में निदेशक परियोजना सुरेश चंद्र बलूनी, निदेशक परिचालन ए.के. सिंह, अधिशासी निदेशक आशीष जैन तथा विवेक आत्रेय, महाप्रबंधक सी.पी. दिनकर, के.के. जायसवाल, संजय जोशी एवं भरत भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियंता राकेश कुमार चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के आदर्शों को अपने जीवन और कार्य में अपनाने का संकल्प लिया।
