
– साल 2022 में भी एक यूनिवर्सिटी से मुतालिक पत्र से मचा था शोर

– कांग्रेस का कहना, चार घंटे बाद लिखी जा सकी रिपोर्ट
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशियल पेज पर पूर्व सीएम हरीश रावत से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद उपजे हालात ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि राजनीतिक परिद्वंदिता अब नीतियों/विचारों की नहीं रही, राजनीतिक फायदे के लिए एक दूसरे की छवि बिगाड़ने के लिए तरह तरह के प्रपंच ही हथियार बन गए हैं। इस तरह की प्रवृत्ति हर तरफ बढ़ती जा रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।

अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को उनके विरुद्ध भाजपा के आफिशियल हैन्डल द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार के विरुद्ध थाना नेहरु कालोनी में तहरीर दी। उन्होने कहा कि वे उत्तराखण्ड़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं व उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से आर्टिफीसिएल इंटेलिजेंस एक वीडियो भाजपा की आफिशियल वैबसाईट से प्रसारित व प्रचारित किया जा रहा है जिसमे हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बारे में आपत्तिजनक शब्द व चित्र प्रकाशित व प्रसाररित किए गए हैं।
रावत का कहना है कि इससे दोनो समुदाय के लोगो में असंतोष व्याप्त हो रहा है व उपरोक्त वीडियो के प्रसारण व प्रकाशन से दोनो समुदाओें की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर उनकी आस्था पर भी प्रहार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनके संज्ञान में दिनांक 18.12.2025 को आया कि दुर्भावना से प्रेरित गलत नियत से उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से उपरोक्त वीडियो भाजपा के आधिकारिक पेज जिसे उत्तराखण्ड़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उनके सहयोगी संचालित करते हैं के द्वारा गैर कानूनी रुप से किया गया है। इससे हिन्दु-मुस्लिम की आस्था को ठेस पहुॅचाने के साथ-साथ भारत की संप्रभुता, एकता व अखंण्ड़ता को भी खतरे मे ड़ालने का प्रयास एआई तकनीक करके प्रयोग करके झूठी रील वीडियो पोस्ट की गई है।
उन्होने कहा कि इससे समाज मे वर्ग धर्म, धार्मिक विश्वासों का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। एआई जनरेटेड़ वीडियों आपत्तिजनक, अवैध कानून के विरुद्ध चित्रित कर मुझे राष्ट्रद्रोही दर्शाने का कु-प्रयास किया गया है। इस कृत्य से मुझको गहरा आघात लगा है। जबकि वीडियों से मेरा कोई सम्बन्ध नही है। उन्होंने मांग की कि इस निकृष्ट कार्य से धार्मिक भावनाओ को भड़काने वाले वीडियो को संचालित-प्रचारित-प्रसारित व बनाने वाले के विरुद्ध उचित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की जाय।
इस अवसर पर रावत के समर्थन मे सैकड़ो लोगो की भीड़ भी थाने पहुॅच गई। जिसमे महिलाए, युवा, कांग्रेसजन, छात्र जन सहित है।
महिलाए, युवा, कांग्रेसजन, छात्र, विधायक ममता राकेश, रवि बहादुर, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला , इण्डिया गठबंधन से कामरेड़ समर भण्ड़ारी, कामरेड़ इन्द्रेश मैखूरी, कामरेड़ जगदीश कुकरेती, पूर्व मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार, कामरेड़ राजेन्द्र पुरोहित आदि भी उपस्थित रहे।
